बरौनी रिफाइनरी में सत्यनिष्ठा शपथ ग्रहण के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह शुरू

WhatsApp Channel Join Now
बरौनी रिफाइनरी में सत्यनिष्ठा शपथ ग्रहण के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह शुरू


बरौनी रिफाइनरी में सत्यनिष्ठा शपथ ग्रहण के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह शुरू


बरौनी रिफाइनरी में सत्यनिष्ठा शपथ ग्रहण के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह शुरू


बरौनी रिफाइनरी में सत्यनिष्ठा शपथ ग्रहण के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह शुरू


बेगूसराय, 30 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देश पर आज से पांच नवम्बर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष का विषय ''भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें'' है। इसके तहत आज बरौनी रिफाइनरी में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार मिटाने के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख आर.के. झा ने कहा कि इंडियन ऑयल भ्रष्टाचार से लड़ने और सर्वोत्तम प्रणालियों और प्रक्रियाओं के माध्यम से हमारे कामकाज में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने के लिए प्रभावी निवारक उपाय अपनाता है। हम डिजिटलीकरण, मानक संचालन प्रक्रिया, मौजूदा प्रक्रियाओं को सरल बनाने और ग्राहकों की संतुष्टि को बढ़ाने के लिए नीतियों में सुधार करने की ओर निरंतर कार्य कर रहे हैं।

सत्यनिष्ठा के साथ हम सुशासन के ब्रांड एंबेसडर बनें। इस अवधि का उपयोग करते हुए अपने हितधारकों को संवेदनशील बनाने और उन्हें यह संदेश देने के लिए आगे बढ़ें कि निष्पक्ष, पारदर्शी और राष्ट्र की सेवा में प्रतिबद्ध हैं। अपने आप में सुधार की गुंजाइश की पहचान करें और अपने ग्राहकों को बेहतर एवं प्रभावी सेवाएं प्रदान करने पर काम करें। उन्होंने विकसित भारत के निर्माण में सत्यनिष्ठा, अनुशासन और कर्मठता से समर्पित होकर कार्य करने का आह्वान किया।

अधिगम एवं विकास केंद्र में आर.के. झा ने सत्यनिष्ठा शपथ दिलाई। जबकि, कार्यपालक निदेशक (तकनीकी) सत्य प्रकाश ने इंडियन ऑयल के अध्यक्ष एस.एम. वैद्य, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) ने जी.आर.के. मूर्ति ने इंडियन ऑयल के मुख्य सतर्कता अधिकारी अनंत कुमार सिंह तथा मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ. प्रशांत राऊत ने निदेशक (रिफाइनरीज) शुक्ला मिस्त्री के संदेश का वाचन किया। मौके पर जागरूकता के लिए डिजाइन किए गए जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया गया।

कार्यक्रम के बाद आम जनता को जागरूक करने के लिए सतर्कता जागरूकता रथ को रवाना किया। यह रथ बेगूसराय के ग्रामीण इलाकों के लोगों के बीच भ्रष्टाचार मिटाने और देश को एकजुट होकर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा। इसी कड़ी में बरौनी रिफाइनरी के कर्मचारियों, आश्रितों, बीआर डीएवी स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, आईओसी एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गोविंदपुर के बच्चों तथा राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्रों के लिए नारा, निबंध तथा चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story