सर्तकता से होगी विधुत खर्चे में पांच फीसदी की बचत
-ऊर्जा संरक्षण एवं लेबलिंग कार्यक्रम का आयोजन
पूर्वी चंपारण,30 दिसबंर(हि.स.)। बिहार रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (ब्रेडा) और ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) विद्युत मंत्रालय के अधीन शनिवार को शहर के एक निजी होटल में खुदरा विक्रेताओं के लिए ऊर्जा संरक्षण तथा स्टैंडर्ड एवं लेबलिंग कार्यक्रम पर एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।
विशेषज्ञ कौशल लोडाघ्या, रंजीत कुमार, राहुल प्रियदर्शी (परियोजना सहायक, ब्रेडा) ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि यदि जागरूक उपभोक्ता घरों में ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) के मानकों के अनुरूप सभी विद्युत उपकरणों को अधिष्ठापित करते हैं तो विद्युत की खपत पांच फीसदी कम होगी।
ज्ञात हो कि ऊर्जा संरक्षण के समग्र ढांचे को विकसित करने के लिए भारत सरकार द्वारा बीईई स्टैंडर्ड की स्थापना की गई है। ब्रेडा के परियोजना सहायक राहुल प्रियदर्शी के अनुसार उपयोगकर्ता उपभोक्ताओं को स्टार रेटिंग देखकर ही एसी, फ्रिज, पंखा, बल्ब, टीवी, वाशिंग मशीन जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामानों का क्रय करना चाहिए। हमारे घरों में उपयोग होने वाले वातानुकूलित संयंत्र या एसी के लिए घरों में खिड़की अवश्य छोड़ा जाये।
ज्ञात हो कि एसी बंद कमरे की हवा को ही सर्कुलेट करके हमलोगों तक पहुंचाती है, इसलिए घरों में खिड़की अत्यावश्यक है। इस कार्यक्रम में सैकड़ो से अधिक विक्रेता प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहरी विक्रेताओं को स्टार लेवल के बारे में जागरूक कर इनके माध्यम से उपभोक्ताओं तक सही जानकारी पहुंचाना था।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।