ईस्ट एंड वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के 14वां स्थापना दिवस का कुलपति ने किया उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now
ईस्ट एंड वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के 14वां स्थापना दिवस का कुलपति ने किया उद्घाटन


ईस्ट एंड वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के 14वां स्थापना दिवस का कुलपति ने किया उद्घाटन


ईस्ट एंड वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के 14वां स्थापना दिवस का कुलपति ने किया उद्घाटन


सहरसा,02 अगस्त (हि.स.)। ईस्ट एंड वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज का 14वां स्थापना दिवस धूमधाम से बुधवार को आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर आरकेपी रमन,विशिष्ट अतिथि प्राक्टर डॉ बी एन विवेका,डायरेक्टर रजनीश रंजन,मनीषा रंजन, शांति मिशन विद्यालय के प्राचार्य बीबी झा, केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य ऋषि रमन, बुद्धा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर रमेश प्रसाद सिंह, डेल्ही पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर जफर पयामी, टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य एनके झा, रामचंद्र विद्यापीठ के प्राचार्य डॉ राजन कुमार सिंह ने कॉलेज संस्थापक स्वर्गीय रामचंद्र प्रसाद सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि तथा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया ।

प्रोफ़ेसर अभय मनोज के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि तथा अन्य अतिथियों को पाग चादर एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।अपने विचार व्यक्त किए केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य ऋषि रमन ने कहा कि ईस्ट एंड वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज का रिकॉर्ड काबिले तारीफ है।इस कॉलेज के द्वारा नए-नए कीर्तिमान स्थापित किया गया है।जो आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर पर अपना पहचान स्थापित करेगा।

बुद्धा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ रमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बीएड कॉलेज एवं स्कूल दोनों एक दूसरे के पूरक हैं।एक के बिना दूसरा अधूरा है। दोनों का एक ही काम है। दोनों ही संस्थान राष्ट्र के निर्माण के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। डीपीएस के डायरेक्टर जफर पजामी ने कहा कि गर्व महसूस करें कि हम शिक्षक हैं। शिक्षक के गोद में ही सृजन व प्रलय दोनों पलते हैं।

बीएनएमयू की सीनेट सदस्य मनीषा रंजन ने कहा कि ईस्ट एंड वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज जैसे जैसे समय बढ़ रहा है। इसकी उपलब्धि बढ़ती जा रही है।उन्होंने कहा कि इस कॉलेज के माध्यम से अब तक 2100 छात्र-छात्राएं अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण हुए हैं। वही आने वाले समय में 17 सौ से अधिक छात्र आगामी परीक्षा में निश्चित रूप से चयनित होंगे। डायरेक्टर रजनीश रंजन ने कहा कि बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता है। काम के प्रति निष्ठा रखते हुए बच्चों को अच्छे नागरिक बनाने में सहयोग करें।

मुख्य अतिथि बीएनएमयू के कुलपति डॉक्टर आरकेपी रमन ने कहा कि पूरी निष्ठा कर्तव्य के साथ काम करे तो प्रगति करने से कोई रोक नहीं सकता। मेहनत सबसे बड़ी चीज है। उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता है। शिक्षक से बढ़कर कोई नहीं है।मैं पटुवाहा की पावन धरती को नमन करता हूं। अभिनंदन करता हूं।यह कॉलेज बच्चों को नए मुकाम पर पहुंचाया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

/चंदा

Share this story