बलभद्र पूजा को लेकर निकली भव्य शोभा यात्रा

WhatsApp Channel Join Now
बलभद्र पूजा को लेकर निकली भव्य शोभा यात्रा


पूर्वी चंपारण,13 सितम्बर (हि.स.)। कलवार कल्याण समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को रक्सौल के फल मंडी रोड में आयोजित बलभद्र पूजा के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमे बड़ी संख्या रक्सौल व नेपाल के वीरगंज शहर के कलवार समाज के लोग शामिल हुए।

शोभा यात्रा का नेतृत्व कलवार कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार प्रसाद ने किया।वही इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद डॉ. संजय जायसवाल भी मौजूद रहे।मौके पर उन्होने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए अपने-अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दें ताकि वे सभ्य नागरिक बन सके। वहीं स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि ऐसे आयोजन से समाजिक एकता मजबूत होता है।

बलभद्र पूजा के मुख्य यजमान अनिल कुमार गुप्ता व उनकी धर्मपत्नी लवली गुप्ता को आचार्य पप्पू पंडित जी के वैदिक मंत्रोचारण के बीच पूजा को संपन्न कराया। शोभा यात्रा पूजा पंडाल से निकलकर हाड़ी बाजार, पोस्ट ऑफिस रोड, बैंक रोड, एक्सचेंज रोड के रास्ते पुन: पूजा पंडाल में पहुंची। वही पूजा के उपरांत यूपीएससी की परीक्षा पास कर आइपीएस बने रानू गुप्ता के पिता संजय कुमार गुप्ता के अलावे शिक्षण व जॉब के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले समाज के बच्चों को सम्मानित किया गया। पूजनोत्सव कार्यक्रम को पूर्व मंत्री स्व. बृजबिहारी प्रसाद की पुत्री रागिनी गुप्ता, पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद, ढाका विधायक पवन जायसवाल, भाजपा नेता राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, सभापति प्रतिनिधि सुरेश कुमार यादव आदि ने भी संबोधित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story