विहिप बजरंग दल उत्तर बिहार प्रांत के सुरक्षा प्रमुख बने कटिहार के अनीश सिंह

WhatsApp Channel Join Now
विहिप बजरंग दल उत्तर बिहार प्रांत के सुरक्षा प्रमुख बने कटिहार के अनीश सिंह


विहिप बजरंग दल उत्तर बिहार प्रांत के सुरक्षा प्रमुख बने कटिहार के अनीश सिंह


कटिहार, 16 दिसम्बर (हि.स.)। मुजफ्फरपुर में आयोजित एक दिवसीय उत्तर बिहार प्रांतीय बैठक में अनीश सिंह को उत्तर बिहार प्रांत सुरक्षा प्रमुख के दायित्व की घोषणा की गई। इस अवसर पर सुधांशु पटनायक - केंद्रीय मंत्री धर्म प्रसार प्रमुख, आनंद- क्षेत्र संगठन मंत्री, नागेंद्र समर्थ - प्रान्त संगठन मंत्री, संजीव सिंह - प्रान्त अध्यक्ष, राणा रणवीर सिंह - प्रान्त मंत्री, प्रकाश पांडेय - प्रान्त संयोजक, पंकज सिंह - प्रान्त सह संयोजक उपस्थित थे।

अनीश सिंह ने अपनी नई जिम्मेदारी को स्वीकार करते हुए कहा कि वह कटिहार जिले से पहली बार प्रांतीय स्तर पर दायित्व प्राप्त करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहे हैं और विहिप बजरंग दल के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार को कटिहार पहुंचने पर अनीश सिंह का भव्य स्वागत किया गया, जिसमें विहिप बजरंग दल कटिहार के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रीतम प्रताप सिंह विहिप जिला सह मंत्री, पवन पोद्दार, अभय साह, अखाड़ा प्रमुख, राहुल सिंह राजेश राज, नगर सह मंत्री विक्की चौधरी नगर संयोजक कुमार हर्षित आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

Share this story