बरौनी रिफाइनरी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत विक्रेता विकास कार्यक्रम

WhatsApp Channel Join Now
बरौनी रिफाइनरी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत विक्रेता विकास कार्यक्रम


बरौनी रिफाइनरी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत विक्रेता विकास कार्यक्रम


बेगूसराय, 02 नवम्बर (हि.स.)। बरौनी रिफाइनरी में चल रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत आज विक्रेता विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख आर.के. झा ने कार्यपालक निदेशक (तकनीकी) सत्य प्रकाश एवं एमएसएमई-विकास और सुविधा कार्यालय पटना के सहायक निदेशक सम्राट मुरलीधर झा सहित अन्य अधिकारियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

बैठक को संबोधित करते हुए कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख आर.के. झा ने बरौनी रिफाइनरी के विकास में व्यापारिक सहयोगियों के योगदान की सराहना की। उन्होंने व्यावसायिक सहयोगियों को रिफाइनरी के अंदर कार्यरत अपने कर्मचारियों को आईएफआर सूट, हेलमेट, सुरक्षा जूता आदि जैसे पीपीई प्रदान करके सुरक्षा मानदंडों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी। कहा कि बरौनी रिफाइनरी 26 मई 2022 को शत-प्रतिशत आईएफआर सूट लागू करने वाली पहली रिफाइनरी है।

उन्होंने कहा कि बरौनी रिफाइनरी ने नौ एमएमटीपीए क्षमता से कम की रिफाइनरी श्रेणी में प्रथम पुरस्कार हासिल किया। कार्यपालक निदेशक (तकनीकी) सत्य प्रकाश ने अपने संबोधन में विक्रेताओं को पेट्रोलियम क्षेत्र के विकास में इंडियन ऑयल के प्रयास में हितधारकों की भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने भारत को विनिर्माण केंद्र बनाने में सरकार की ''आत्मनिर्भर भारत'' नीति के महत्व पर जोर दिया। विक्रेताओं से किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार के लिए ''नहीं'' कहने का आग्रह किया।

महाप्रबंधक (सतर्कता) एन. राजेश ने अपने संबोधन में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान का उल्लेख किया, जिनकी ईमानदारी और अखंडता के कारण हमारे देश की एकता बनी रही। हमें उनके सिद्धांतों का अक्षरश: पालन करना चाहिए, जो सतर्कता जागरूकता सप्ताह की थीम में भी झलकता है ''भ्रष्टाचार का विरोध करें ; राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें।'' महाप्रबंधक (सामग्री एवं अनुबंध) सुशांत साहा ने निविदाओं में दिल से भाग लेने और ऐसे विक्रेता विकास कार्यक्रम के माध्यम से अपना संदेह दूर करने का आह्वान किया।

एमएसएमई के सहायक निदेशक सम्राट मुरलीधर झा ने एमएसएमई विक्रेताओं के लाभ के लिए भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। जबकि, बिजनेस फैसिलिटेटर - जीईएम इम्तियाज अंसारी ने निविदा प्रक्रिया में पारदर्शिता और जवाबदेही लाने में जीईएम की भूमिका के संबंध में विस्तार से बताया। वरिष्ठ प्रबंधक (कॉर्पोरेट संचार) रवि भूषण कुमार ने बताया कि इस दौरान सहायक लेखा अधिकारी रेनू गुप्ता ने इंडियन ऑयल के भुगतान पोर्टल ''विक्रेता चालान प्रबंधन'' पर विस्तृत प्रस्तुति दी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story