वाहन चेकिंग अभियान से मचा हड़कंप,जुर्माना के साथ 22 वाहनों को किया गया जब्त
अररिया, 30 नवंबर(हि.स.)। अररिया नगर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक पर गुरुवार को परिवहन विभाग की ओर से सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस मौके पर सदर एसडीओ नवनील कुमार, डीटीओ मनोज कुमार, सदर एसडीपीओ राम पुकार सिंह, नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु सहित दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
वाहन चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट के बाइक चला रहे बाइक चालकों को रोककर पूछताछ की गई एवं जुर्माना लगाया गया।साथ ही चालक का ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के पेपर भी चेक किए गए। सड़क पर ट्रिपल लोडिंग बाइक चला रहे चालक को भी रोका गया और उन पर भी जुर्माना लगाया गया है।चेकिंग अभियान में 22 वाहनों को कागजात नहीं रहने के कारण जब्त किया गया।
जानकारी देते हुए डीटीओ मनोज कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा के मद्देनजर दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं आमजनों को जागरूक करने के उद्देश्य से समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में जिला पदाधिकारी इनायत खान, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिले भर के दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि जिला पदाधिकारी इनायत खान के निर्देश पर जिले के विभिन्न जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान बाइक चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के पेपर जांच किए जा रहे हैं। साथ ही बिना हेलमेट के बाइक चला रहे हैं चालकों पर भी जुर्माना लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह स्पेशल ड्राइव सप्ताह में कम से कम 2 से 3 दिन चलाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।