व्यसन मुक्ति दिवस पर ब्रह्माकुमारी की बहनो ने निकाली जागरूकता यात्रा
-व्यसन शरीर के साथ सोच एवं मन मस्तिष्क मे घोल रहा है जहर
पूर्वी चंपारण,01 जून (हि.स.)। विश्व तंबाकू एवं व्यसन मुक्ति दिवस के अवसर पर अरेराज ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र द्वारा पूरे नगर क्षेत्र में आकर्षक जागरूकता यात्रा निकाली गई।
यात्रा का शुभारंभ करते हुए उत्तर बिहार की वरिष्ठ राजयोगिनी बीके मीना दीदी ने कहा कि व्यसन न सिर्फ शरीर को खोखला करता है बल्कि मन मस्तिष्क एवं विचार को भी कुंठित कर देता है और इतना जहर भरता है जिससे घर परिवार तबाह और बर्बाद हो जाता है। उन्होंने सेवा केंद्र के सभी भाई बहनों को व्यसन मुक्ति जागरूकता अभियान घर-घर में चलाने का संकल्प कराया।
यात्रा का शुभारंभ सेवा केंद्र से हुआ जो गांधीनगर गांव होते हुए अरेराज मंदिर रोड एवं मुख्य चौक तथा ब्लॉक तक गया फिर वापस सेवा केंद्र पहुंचा ।यात्रा में मुख्य रूप से बीके रेखा, बी के आरती, बीके सुहानी बहन ,डॉक्टर एमपी नारायण ,बीके अभिमन्यु भाई, बीके योगी गिरी ,बीके शिव प्रसाद गिरी,बी के नंदू प्रसाद, बीके विश्वनाथ प्रसाद ,शांति देवी, शिव कुमारी देवी, राखी कुमारी शामिल थे।इस दौरान ब्रह्माकुमारी की बहनो ने व्यसन छोड़ो और शिव बाबा से नाता जोड़ो,व्यसन है सब बुराई का जड़,एक दो एक दो बीड़ी सिगरेट छोड़ दो,व्यसन मुक्त भारत बनाना है विश्व में भारत का झंडा लहराना है,जैसे नारे लगाकर लोगो को जागरूक किया।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश
/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।