पटना जंक्शन के ट्रैक पर लेटे शख्स के ऊपर से गुजरी वास्को-डी-गामा ट्रेन, सुरक्षित बचा

पटना जंक्शन के ट्रैक पर लेटे शख्स के ऊपर से गुजरी वास्को-डी-गामा ट्रेन, सुरक्षित बचा
WhatsApp Channel Join Now
पटना जंक्शन के ट्रैक पर लेटे शख्स के ऊपर से गुजरी वास्को-डी-गामा ट्रेन, सुरक्षित बचा


पटना, 25 मई (हि.स.)। पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी वास्को-डी-गामा ट्रेन के नीचे एक विक्षिप्त व्यक्ति घुस गया। जब तक सुरक्षाकर्मियों की नजर उस पर पड़ती तब तक ट्रेन चल दी। हालांकि, वह सुरक्षित बच गया। बाद में उसे समझा-बुझाकर सुरक्षा कर्मियों ने बाहर निकाला। घटना शनिवार की है।

घटना से संबंधित वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दो मिनट 40 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि व्यक्ति किस तरह बिना हिले अपने आपको पटरियों और ट्रेन के बोगियों के नीचे सुरक्षित रखने की कोशिश कर रहा है। आसपास मौजूद लोग उसका हौसला बढ़ाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में आवाज आ रही है कि लेटे रहो बस ट्रेन जाने ही वाली है। ट्रेन चले जाने के बाद युवक को सुरक्षित बाहर निकाल जीआरपी अपने साथ ले गयी है।

पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक अरुण कुमार ने बताया कि वास्को-डी-गामा ट्रेन पटना जंक्शन पर खड़ी थी। इस दौरान एक विक्षिप्त व्यक्ति ट्रैक के नीचे घुस गया। जब तक सुरक्षाकर्मियों की उस पर नजर पड़ती तब तक ट्रेन स्टार्ट हो गई। हालांकि, व्यक्ति सुरक्षित बच गया है। बाद में उसे समझाकर सुरक्षा कर्मियों ने बाहर निकाला।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story