वन्य प्राणी सप्ताह के तहत स्कूली बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
वन्य प्राणी सप्ताह के तहत स्कूली बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


वन्य प्राणी सप्ताह के तहत स्कूली बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन




पश्चिम चंपारण(बगहा), 05 अक्टूबर(हि.स.)।वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के आडियो-वीडियो सभागार में शनिवार को वन्य प्राणी सप्ताह के अवसर पर सरकारी विद्यालयों के बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस स्टेट लेवल प्रतियोगिता का आयोजन डबल्यू आई आई और वन विभाग के सौजन्य से किया गया।इस चित्रकला प्रतियोगिता में वाल्मीकिनगर स्थित एन जी वाई हाई स्कूल,लक्ष्मीपुर, भेडिहारी और धंगड़हिया राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के कुल 100 बच्चों ने भाग लिया।

पूरा देश इस समय 2 से 8 अक्टूबर तक वन्य प्राणी सप्ताह 2024 माना रहा है।जिसके तहत हर दिन कुछ न कुछ प्रोग्राम वन विभाग द्वारा किया जा रहा है।इस सन्दर्भ में आईएफएस प्रशिक्षु डीएफओ स्टेलिन फीडर कुमार ने बताया कि पूरे देश में वन्य प्राणी सप्ताह मनाया जा रहा है।जिसके तहत प्रत्येक दिन जीव जंतु के प्रति जागरूकता अभियान चला कर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।इसी क्रम में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें तीन सफल प्रतिभागी बच्चों को डबल्यू आई आई देहरादून में आगामी 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा, जो कि नैशनल लेबल पर होगा।

उन्होंने आगे बताया कि शनिवार को सोहरिया गांव में मगरमच्छ के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।साथ ही बताया कि बच्चों को जंगल भ्रमण करा कर नेचर के प्रति जागरूक किया जायेगा।साथ ही बच्चों को वन्य जीव और पेड़ पौधों के बारे में जानकारी दी जायेगी।आगे उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को चलचित्र के माध्यम से बताया जा रहा है कि मानव का अस्तित्व वन्य जीवों के बिना संभव नहीं है।इस लिए मानव समुदाय के नेतृत्व में ही वन्य जीवों का संरक्षण संभव है।जलवायु परिवर्तन से भी वन्य जीवों को खतरा है।इस लिए सभी लोगों को प्रकृति के प्रति सजग हो कर पर्यावरण को सुरक्षित रखना होगा।अन्यथा मानव और जीव जंतु का अस्तित्व खतरे में पर जायेगा।

इस मौके पर डबल्यू टी आई के प्रोजेक्ट मैनेजर सुब्रत बेहरा,वाल्मीकिनगर रेंजर राजकुमार पासवान, वन विभाग के फील्ड बैयोलॉजिस्ट सौरभ वर्मा,पशु चिकित्सक डॉक्टर मनोज कुमार टोनी, वन रक्षी अर्चिता कुमारी,डबल्यू आई आई के जलज फिल्ड असिस्टेंट मुकेश कुमार, डबल्यू टी आई के फील्ड असिस्टेंट सुनील कुमार, डबल्यू टी आई के प्रोजेक्ट कोडिनेटर मुकुल कुमार,शिक्षक संतोष कुमार,विजय कुमार,राजेश राम,शशि रंजन गुप्ता,रश्मि कुमारी,शुभम कुमार सहित अन्य वनकर्मी और बच्चें मौंजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story