150 वर्ष पूर्ण होने पर वंदे मातरम् गीत का हुआ सामूहिक गायन, मानव श्रृंखला का हुआ निर्माण

WhatsApp Channel Join Now
150 वर्ष पूर्ण होने पर वंदे मातरम् गीत का हुआ सामूहिक गायन, मानव श्रृंखला का हुआ निर्माण


अररिया 20 जनवरी(हि.स.)। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एसएसबी 56 वीं वाहिनी के बथनाहा स्थित मुख्यालय के पीटी ग्राउंड में मंगलवार को भारत के नक्शे का मानव श्रृंखला बनाकर सामूहिक रूप से गायन किया गया।

वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में सामूहिक रूप से एसएसबी के जवानों, अधिकारियों और कार्मिकों के अलावे स्कूली बच्चे और सिविल नागरिकों ने भी भाग लिया। मौके पर पीटी ग्राउंड मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता का भी शुभारंभ किया गया। जिसका शुभारम्भ उपमहानिरीक्षक (चिकित्सा) विवेक माथुर ने फीता काटकर किया।

मंगलवार को पहला मैच 56 वीं वाहिनी एसएसबी और प्रशांत क्रिकेट क्लब जोगबनी के बीच खेला गया। जिसमें बेहद रोमांचक मैच में प्रशांत क्रिकेट क्लब जोगबनी की टीम विजयी हुई। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए एसएसबी की टीम ने 125 रन बनाए और प्रशांत क्रिकेट क्लब जोगबनी को 126 रन का लक्ष्य दिया, जिसे प्रशांत क्लब जोगबनी ने आसानी से बनाकर जीत हासिल की। मौके पर एसएसबी 56वीं वाहिनी एवं संयुक्त अस्पताल बथनाहा के अधिकारीगण व अन्य बल कार्मिक मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story