वाल्मीकि नगर में रैन बसेरा और बस स्टेंड के लिए जगह की चयन प्रक्रिया शुरू
पश्चिम चंपारण(हि.स.)।भारत-नेपाल सीमा के वाल्मीकिनगर के चौमुखी विकास के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्य धरातल पर अब दिखने लगा है, पिछले दिनों जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय के नेतृत्व में जिला स्तरीय टीम ने वाल्मीकिनगर में विकास के संभावनाओं का जायजा लिया था, जिसमें पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए यात्री शेड, पेय जल,शौचालय,लाइटिंग आदि की व्यवस्था पर जोर दिया गया था, उस पर पहल करते हुए प्रखंड बगहा 2 के बीडीओ बिट्टू कुमार और अंचलाधिकारी निखिल कुमार सिंह गुरुवार की दोपहर वाल्मीकिनगर पहुंच कर सिंचाई विभाग के अधीन रेशम विभाग की खाली पड़ी भूमि को चिन्हित कर मापी के साथ नजरी नक्शा को तैयार करना शुरु कर दिया है।
साथ ही त्रिवेणी के संगम तट पर स्थित सोनहा घाट,कौलेश्वर मंदिर,जटाशंकर मंदिर,नरदेवी माता मंदिर पर्यटकों और श्रद्धालुओं के सुविधाओं के लिए यात्री शेड का निर्माण, पे जल,शौचालय लाइटिंग आदि के लिए भूमि का चयन किया जा रहा है।वहीं राजस्व कर्मचारी जगई राम और वाल्मीकिनगर के राजस्व कर्मचारी प्रभात रंजन,सरकारी अमीन अनिल यादव, जिलापर्षद अध्यक्ष निर्भय कुमार महतो,विधायक प्रतिनिधि उमेश श्रीवास्तव,वाल्मीकिनगर मुखिया पन्नालाल साह तथा जेडीयू के प्रखंड उपाध्यक्ष लड्डू शर्मा कि देख-रेख में गोलचौक में बने अनुसूचित जनजाति के सामुदायिक भवन के आस पास खाली पड़े भूभाग की मापी जोखी की गई।वहीं गोल चौक में बने गोलंबर का भी निरीक्षण किया गया। ताकि उसका जीर्णोधार हो सके।
इस सन्दर्भ में जानकारी देते हुए प्रखंड बगहा 2 के बीडीओ बिट्टू कुमार और सीओ निखिल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में गोल चौक में यात्री को ठहरने के लिए यात्री शेड के निर्माण के लिए जगह चयनित किया जा रहा है।साथ ही गोलंबर के जीर्णोधार के लिए निरीक्षण किया गया है।गोलंबर के सौंदर्यीकरण के लिए पार्क और फाउंटेन का निर्माण किया जाएगा और बस स्टेंड के लिए रेशम विभाग के खाली पड़े भूमि का निरीक्षण किया गया है।इन सबों का मापी जोखी कर सर्वे रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को सौंपी जायेगी।साथ ही सीओ ने आगे बताया कि चिन्हित भूमि के लिए जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर अनापत्ति प्रमाण-पत्र मांगा जायेगा।
गोल चौक की सुंदरता में लगेगा चार चांद
पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर का हृदय स्थली कहे जाने वाले गोल चौक की सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए गोल चौक में फाउंटेन का निर्माण किया जाएगा। जिससे निकलने वाले पानी का फव्वारा पर्यटकों को आकर्षित करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।