वाल्मीकिनगर में मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर तैयारियां शुरू

वाल्मीकिनगर में मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर तैयारियां शुरू
WhatsApp Channel Join Now
वाल्मीकिनगर में मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर तैयारियां शुरू


निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का कार्य जोरों पर।

पश्चिम चंपारण(हि.स.), 19 दिसंबर(हि.स.)।भारत- नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि नगर में नए साल 2024 के पहले के दूसरे सप्ताह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गई है।वही वाल्मीकि नगर-बगहा मुख्य पथ के स्टेट हाईवे के दोनों तरफ जंगल, झाड़ियों को साफ किया जा रहा है। इसके अलावा मार्ग में पड़ने वाले सभी पुल,पुलियों के रंग-रोगन का कार्य शुरू कर दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नए साल में जनवरी के चार या आठ जनवरी को मुख्यमंत्री का आगमन वाल्मीकि नगर में हो सकता है।

अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का हो सकता है उद्घाटन

अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में युद्ध स्तर पर हो रहें निर्माण कार्य को देखते हुए यह संभावना जताई जा रही है,कि जनवरी के प्रथम सप्ताह में मुख्यमंत्री के द्वारा कन्वेंशन सेंटर का विधिवत उद्घाटन किया जा सकता है। बीते सप्ताह बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने अपने वाल्मीकि नगर दौरे के क्रम में अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण के दौरान 1 महीना 10 दिन के अंदर निर्माण कार्य को पूर्ण करने का डेडलाइन तय किया था। हालांकि इस बाबत किसी भी अधिकारी ने कुछ भी कहने से गुरेज किया, किंतु प्रशासनिक कार्यों की तेजी को देखते हुए यह संभावना जताई जा रही है, कि अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन पहले सप्ताह में मुख्यमंत्री के द्वारा किया जा सकता है।

कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कार्य लगभग पूरा

वाल्मीकि नगर में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कार्य अपने अंतिम पड़ाव में है।संवेदक के द्वारा युद्ध स्तर पर भारी संख्या में मजदूर और टेक्नीशियन के द्वारा निर्माण को अंतिम टच दिया जा रहा है। कन्वेंशन सेंटर के मुख्य सभागार का कार्य प्रगति पर है।जिसे समय से पूरा कर लिए जाने की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story