वाल्मीकि नगर में बिहार के मुख्य अब्जॉर्बर ने बूथों का किया भौतिक निरीक्षण
पश्चिम चंपारण(बगहा), 11मई (हि.स.)। वाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र में लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर प्रशासन पृरी तरह अलर्ट मोड़ पर है।थाना क्षेत्र में स्थित सभी बूथों के भौतिक निरीक्षण और उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण के लिए लगातार अधिकारियों द्वारा सभी बूथों का भौतिक निरीक्षण का कार्य जारी है ।इसी क्रम में शुक्रवार की देर शाम वाल्मीकि नगर पहुंचे।
बिहार के मुख्य पर्यवेक्षक (अब्जॉर्बर) मनजीत सिंह ने कई बूथों का जायजा लिया है। मुख्य पर्यवेक्षक ने वाल्मीकिनगर लोक सभा क्षेत्र संख्या 1 के वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के सभी बूथों का भौतिक निरीक्षण किया ।इस दौरान उन्होंने बूथ पर पहुंच कर वहां की सभी मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिया।
बूथों पर मौजूद बीएलओ से भी चुनाव संबंधित जानकारी प्राप्त किया।जैसे हर घर मतदान पर्ची पहुंचाने तथा लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के बाबत दिशा-निर्देश दिया।बूथों पर बिजली,पानी,सुलभ शौचालय, रैंप सहित कई अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।ताकि मतदान करने आए मतदाता को किसी भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।
इस अवसर पर बगहा एसडीएम डा. अनुपमा सिंह,उत्पाद अधिक्षक बेतिया मनोज सिंह, बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र, बीडीओ बगहा 2 जयराम चौरसिया,प्रखंड बगहा दो के सीओ निखिल सिंह,वाल्मीकिनगर थाने के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय, एसआई महेश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी और अन्य पदाधिकारी मौंजूद रहें।हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।