वाल्मीकि नगर में भारत फाइनेंस कर्मी से 26 हजार की लूट
पश्चिम चंपारण(बगहा), 17 नवम्बर(हि.स.)। वाल्मीकि नगर-बगहा स्टेट हाईवे स्थित चमैनिया मोड़ के नजदीक भारत फाइनेंस कर्मी रामाकांत यादव से बाईक सवार दो अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 26 हजार रुपये लूट लिया। उक्त आशय की सूचना शनिवार को रामाकांत यादव ने लिखित आवेदन देकर वाल्मीकिनगर थाना को दिया है।
आवेदन मे रामाकांत यादव ने घटना के विषय में बताया है कि वह चकदहवा से समूह का पैसा कलेक्शन करके लौट रहा था, तभी बाइक पर सवार दो लोगों ने घटना का अंजाम दिया।इस सन्दर्भ में पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में थाना ने कांड संख्या 10/24 दर्ज कर लिया है और मामलें की जांच पुलिस ने शुरू कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।