वाल्मीकि नगर में अनियंत्रित ऑटो पलटने से नौ लोग जख्मी,तीन गंभीर

वाल्मीकि नगर में अनियंत्रित ऑटो पलटने से नौ लोग जख्मी,तीन गंभीर
WhatsApp Channel Join Now
वाल्मीकि नगर में अनियंत्रित ऑटो पलटने से नौ लोग जख्मी,तीन गंभीर


वाल्मीकि नगर में अनियंत्रित ऑटो पलटने से नौ लोग जख्मी,तीन गंभीर


पश्चिम चंपारण(बगहा),24मई(हि.स.)। वाल्मीकिनगर-बगहा मुख्य सड़क पर नौरंगिया थाना क्षेत्र के हरदिया चाती के निकट शुक्रवार की सुबह एक ऑटो अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई, जिसमें एक ही परिवार के सवार चालक सहित नौ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

बताया जा रहा है कि यह सभी जख्मी वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव निवासी अलीम कुरैशी के संबंधी हैं। ये सभी अलीम कुरैशी के शादी में वाल्मीकिनगर आए थे। शादी समारोह समाप्त होने के बाद यह सभी अपने घर जा रहे थे।

घायलों में मनोज कुरेशी उम्र लगभग 40 वर्ष जो अमोलवा निवासी हैं एवं पत्नी अफसाना खातून उम्र लगभग 35 वर्ष, पुत्री मुस्कान खातून उर्म लगभग 14 वर्ष,पुत्र समीर कुरेशी उम्र लगभग 13 वर्ष, पुत्री शाहीन खातून उम्र लगभग 10 वर्ष,पुत्र सलमान कुरेशी उम्र लगभग 8 वर्ष पुत्री साहिन खातून उम्र लगभग 7 वर्ष,पुत्र समर कुरैशी उम्र लगभग 4 वर्ष।यह सभी एक ही परिवार के लोग हैं।

नौरंगिया थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि अनियंत्रित ऑटो जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 22 पीए 4640 है मुख्य सड़क पर पलट गई और इसमें सवार लगभग सभी लोग जख्मी हो गए। इनमें से मनोज कुरेशी, अफसाना खातून और समीर कुरेशी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं चालक भी घायल है।समाचार लिखे जाने तक चाालक सहित तीन जख्मी लोगों का उपचार हरनाटांड अस्पताल में जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी /चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story