वाल्मीकि नगर में मिला दुर्लभ प्रजाति का कछुआ

WhatsApp Channel Join Now
वाल्मीकि नगर में मिला दुर्लभ प्रजाति का कछुआ


पश्चिम चंपारण(बगहा),2 सितम्बर(हि.स.)।वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र अंतर्गत 3 आर डी पुल के निकट मुख्य तिरहुत नहर से निकलकर एक दुर्लभ प्रजाति के कछुआ को तीन आर डी पुल स्थित थाना जाने वाले सड़क पर रेंगते हूए सोमवार की शाम को देखा गया। ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई। अद्भुत कछुआ को देखकर लोग आश्चर्य महसूस कर रहे थे ।ग्रामीणों द्वारा कछुआ को उठाकर फिर से नहर के पानी में डाल दिया गया।ताकि कछुआ पर कोई संकट नहीं आए।

जानकारी हो कि कछुआ उभयचर प्राणी जीव है। वह पानी में और धरती पर दोनों जगह रह सकता है और अपने को अनुकूलन कर लेता है, यहां टाइगर रिजर्व क्षेत्र है। यहां पर विभिन्न प्रजाति का कछुआ पाया जाना सामान्य घटना है ।बहुत से ऐसे जीव जंतु,सरिसृप और पशु, पक्षी हैं। जो दुर्लभ प्रजाति में है, यह भी टाइगर रिजर्व में पाए जाते हैं। हालांकि इस बाबत जानकारी के लिए वन विभाग से संपर्क का प्रयास किया गया, किंतु संपर्क नहीं हो सका है।हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story