गंड़क नदी से हो रहे कटाव का निरीक्षण मुख्य अभियंता ने किया

WhatsApp Channel Join Now
गंड़क नदी से हो रहे कटाव का निरीक्षण मुख्य अभियंता ने किया


पश्चिम चंपारण(बगहा),14नवम्बर(हि.स.)।वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के चूनभट्टा जंगल एवं ठाड़ी गांव के निकट हर वर्ष गंडक नदी में आए बाढ़ से सैकड़ों एकड़ जमीन का कटाव होता है।जिससे वीटीआर के जंगल एवं ठाड़ी गांव के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है,जिसे देखते हुए विभागीय आदेश के आलोक में बाढ़ नियंत्रण जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता दिलीप कुमार के नेतृत्व में अभियंताओं के एक टीम का गठन कर गंड़क नदी के किनारे कटाव स्थल का निरीक्षण सोमवार को किया गया है।

निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता ने जंगल और गांव को कटाव से बचाने को लेकर कटाव निरोधी कार्य हेतु अधिकारियों को प्राक्कलन तैयार करने के लिए दिशा- निर्देश किया है, ताकि गंडक नदी में प्रत्येक वर्ष आने वाली बाढ़ की पानी से जंगल और गांव को बचाया जा सके।

इस अवसर पर मुख्य अभियंता दिलीप कुमार,वाल्मीकि नगर सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता नवल किशोर भारती,बगहा बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मनीष कुमार,सहायक अभियंता आशुतोष कुमार,प्रिंस कुमार यादव सहित कई कनीय अभियंता के साथ वाल्मीकिनगर रेंजर राजकुमार पासवान,वनपाल साधु दास सहित अन्य कर्मी मौजूद रहें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story