जातीय जनगणना में उपेक्षा करने को लेकर आंदोलन करेगा वैश्य समाज
सहरसा,06 नवंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक ढाका पवन कुमार जायसवाल के निर्देश पर जातीय जनगणना एवं अन्य विषयों पर आगामी 23 नवंबर को होने वाले धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन को सफल बनाने को लेकर कोसी प्रमंडल अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की बैठक प्रमंडलीय अध्यक्ष रितेश रंजन के अध्यक्षता में एवं जिला अध्यक्ष बजरंगी गुप्ता के संचालन में स्थानीय रेनबो रिसोर्ट के प्रांगण में बैठक सोमवार को आयोजित हुई ।
बैठक को संबोधित करते हुए कोसी प्रखंड प्रभारी अनिल कुमार साह ने कहा कि बिहार सरकार साजिश के तहत के वैश्य समाज को छोटा कर कमजोर करने का काम किया है।वैसे समाज के 56 उपजातियां को यदि एक का जनगणना की जाती है तो हमारी आबादी बिहार में 30% की होती है।वही जिसकी जितनी आबादी उसकी उतने हिस्सेदारी की मांग को लेकर सभी उपजातियां को एक-एक करके गिनती करने को लेकर आयुक्त कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। बैठक को मुख्य रूप से वैश्य समाज के नेता नीरज गुप्ता प्रमंडलीय अध्यक्ष ने कहा की हमारी जब जहाँ आवश्यकता होंगी हर वक़्त तैयार रहेंगे।
रितेश रंजन ने कहा की आने वाले दिनों में अखिल भारतीय वैश्य समाज का यह संगठन पंचायत स्तर पर मजबूत कर के कोशी में अपने हक़ के लिए लड़ाई लड़ेगा।चंदन बागची ने कहा की आगामी 23 नवंबर को सहरसा में ऐतिहासिक धरना दिया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।