वैश्य पोद्दार महासभा सम्मेलन का आयोजन
सहरसा,10 सितंबर (हि.स.)। वैश्य पोद्दार महासभा अपने मूल उद्देश्य को प्राप्त करने तथा समाज के उत्थान के लिए रविवार को डीबी रोड स्थित पूजा बैकेट हॉल में स्वजाति सम्मेलन आयोजित किया गया।इस अवसर पर प्रदेश पदाधिकारी सहित जिला पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मंजू बाला पोद्दार,शिवनंदन पोद्दार,उपेन्द्र नारायण पोद्दार,कलानंद पोद्दार,दिनेश प्रसाद दिनकर ने संयुक्त रूप सें दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
प्रमोद कुमार के नेतृत्व मे बालिकाओ द्वारा स्वागत गान गाकर अतिथियो का आदर सम्मान किया गया।इस अवसर पर वैश्य पोद्दार महासभा का स्मारिका विमोचन किया गया।वैश्य पोद्दार के प्रदेश अध्यक्ष मंजू बाला पोद्दार ने कहा कि बिहार सहित अन्य प्रदेश में पोद्दार जाति की संख्या बहुत अधिक है।जो सभी जगह बिखरे हुए है।ऐसे में संगठन के माध्यम सें सबो को एकजुट किया जा रहा है।साथ ही जिस तरह बिहार में आरक्षण प्राप्त है लेकिन केन्द्र में आरक्षण नही मिल पाया है।
उन्होने कहा कि सभी जिलो में संगठन का पुनर्गठन कर विस्तार किया जा रहा है।उन्होने कहा कि पोद्दार जाति को उचित प्रतिनिधित्व देने तथा केंद्र में आरक्षण की मांग को लेकर संगठन द्वारा आवाज उठाई जा रही है।वही अन्य वक्ताओ नें स्वजाति के उत्थान के लिए महिलाओ की शिक्षा आपसी सहयोग तथा बेरोजगारी दूर करने के लिए संगठन द्वारा अनेकानेक प्रयास किए जा रहे हैं।इस अवसर पर बिहार प्रदेश समिति सदस्य ओमप्रकाश पोद्दार, प्रधान सचिव शशि भूषण गांधी,जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पोद्दार,पिंटू पाराशर, मीडिया प्रभारी सुभाष गांधी, रोशन गांधी, पुरुषोत्तम पोद्दार, सुनील पोद्दार सहित सभी प्रखंड से प्रतिनिधि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
/चंदा

