वैश्य समाज को लेकर राबड़ी देवी का बयान बेहद निदंनीय:वैश्य महासम्मेलन

वैश्य समाज को लेकर राबड़ी देवी का बयान बेहद निदंनीय:वैश्य महासम्मेलन


-गांधी चौक पर किया पुतला दहन

पूर्वी चंपारण,19सितंबर(हि.स.)।पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी द्वारा बनिया समाज को तेल में पानी मिलाने वाला बयान बेहद निदंनीय है।इससे पूरा वैश्य समाज अपमानित महसूस कर रहा है।ऐसे बयान को वापस लेकर माफी मांगने का 24 घंटे का समय अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन सहित वैश्य संगठनों ने उन्हे दिया था परन्तु पूर्व मुख्यमंत्री ने संज्ञान नही लिया है।

उक्त बाते मंगलवार को अखिल भारतीय वैश्य सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष सह ढाका विधायक पवन जयसवाल के आह्रान पर मोतिहारी गांधी चौक पर राबड़ी देवी का पुतला दहन करते हुए सम्मेलन के मनीष कुमार ने कही,उन्होने कहा कि पुतला दहन के साथ ही समाज ने आंदोलन का शुरूआत कर दिया है। मौके पर धनराज प्रसाद, जिला नौनियार संघ के संयोजक देवनारायण गुप्ता, संजय जयसवाल ,राजीव रंजन,कलवार कल्याण समिति जितेंद्र गुप्ता,संजीव जायसवाल, जिला पार्षद जितेंद्र जायसवाल,चूमन जायसवाल जिला स्वर्णकार संघ से दीपक सर्राफ,सूरज सर्राफ, धर्मेन्द्र सर्राफ,सुमीत गुप्ता,हिन्दी बाजार व्यवसायिक संघ के मनमोहन शर्मा, साहु समाज से हरीश कुमार, बिनोद कुमार गुप्ता सहित सैकड़ो वैश्य समाज के लोग उपस्थित थे। बन्धुओं ने भाग लिया।मौके पर संजय जायसवाल ने कहा की अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा राज्य के सभी जिलो मुख्यालयों पर 19 सितम्बर को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का पुतला दहन किया जा रहा है,तथा आगे भी वैश्य समाज सड़क पर उतरकर इस बयान का बिरोध करेगे। 2024 एवं 25 में वैश्य समाज अपने अपमान का बदला तथा अपना वजूद दिखाने का काम करेगे। श्री जायसवाल ने कहा कि वैश्य व बनिया समाज को चंदा और रंगदारी का साधन समझने वाले राबड़ी देवी सहित वैसे नेताओं को करारा जवाब वैश्य समाज देने का काम करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story