अभिनेता नवीन यादव का वेब सीरीज नून रोटी रिलीज
सहरसा,01 नवंबर (हि.स.)।मैथिली भाषा का पहला वेब सीरिज नून रोटी रिलीज कर दिया गया है। दर्शक काफी इसे पसंद कर रहे हैं। अपनी मिथिलांचल भाषा में सीरीज को देखकर दर्शक काफी खुश हैं। सोशल मीडिया पर वेब सीरीज नून रोटी की खूब चर्चा हो रही है।ऐसे में अभिनेता नवीन यादव भी खूब सुर्खियां वेब सीरीज से बटोर रहे हैं। अपनी लघु फिल्मों से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले फिल्मकार व अभिनेता नवीन यादव इस वेब सीरीज में अपनी अहम भूमिका निभाए हैं।
वेब सीरीज नून रोटी में बेरोजगारी,राजनीत, यूथ, स्टार्टअप,नौकरी जैसे तमाम मुद्दों को सम्मिलित किया गया है। इस वजह से भी वेब सीरीज को खूब पसंद किया जा रहा है।वेब सीरीज नून रोटी में नवीन यादव डिलीवरी बॉय के किरदार में दर्शक का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। नून रोटी में अपने अभिनय की लोहा मनवा रहे अभिनेता नवीन यादव की पहली वेब सीरीज है और साथ ही मैथिली भाषा की भी यह पहली वेब सीरीज है।
इस वेब सीरीज के राइटर व डायरेक्टर विकास झा कहते हैं कि मिथिला बिहार के समाज में सरकारी नौकरी के प्रति एक अलग आकर्षण है और स्व रोजगार, व्यवसाय इत्यादि की बात करने पर अभिभावक अपने बच्चों से विमुख हो जाते हैं। वेब सीरीज नून रोटी में उक्त विषय पर गंभीर बहस होते हुए देखा जा सकता है।फिल्मकार व अभिनेता नवीन यादव अपने अभिनय जीवन की शुरुआत थिएटर से किया था। आज फिल्मों और वेब सीरीज अपने अभिनय से शहर का नाम रौशन कर रहे हैं। वेब सीरीज नून रोटी में सहरसा के महिषी में मंडन भारती आश्रम में कुछ खास दृश्य का फिल्मांकन भी किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।