विश्व प्रसिद्ध कवि मिर्जा गालिब की 226वीं जन्मदिवस पर मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट सामाजिक संगठनों ने दी श्रद्धांजलि
बेतिया, 27 दिसंबर (हि.स)। उर्दू भाषा के विश्व प्रसिद्ध कवि मिर्जा गालिब की 226वीं जन्मदिवस पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन बेतिया स्थित सत्याग्रह भवन में किया गया। इस अवसर पर सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज ही के दिन आज से 226 वर्ष पूर्व 27 दिसंबर 1797 ई0 को उर्दू भाषा के विश्व प्रसिद्ध कवि मिर्जा गालिब का जन्म भारत के प्रसिद्ध शहर आगरा में हुआ था।
मिर्ज़ा ग़ालिब ने 11 साल की उम्र में ईरान से दिल्ली आये एक नव-मुस्लिम-वर्तित के साथ रहकर फारसी और उर्दू सिखाना शुरू कर दी थी। मिर्ज़ा गालिब द्वारा ज्यादातर गजल फारसी और उर्दू में लिखी गयी हैं जो कि पारम्परिक भक्ति और सौन्दर्य रस से भरपूर हैं।
बहादुर शाह जफ़र भी उर्दू शेर शायरी के बहुत बड़े प्रशंसक होने के साथ-साथ कवि थे।इसीकारण मिर्ज़ा की ग़ज़ल, शेर-शायरियाँ पढने में रूचि लिया करते थे।धीरे धीरे मिर्ज़ा ग़ालिब दरबार के खास दरबारियों में शामिल हो गए।उनकी शायरियों में जीवनशास्त्र के रहस्यवाद को भी दर्शाया गया हैं. 1850 में शहंशाह बहादुरशाह ज़फ़र ने मिर्ज़ा गालिब को दबीर-उल-मुल्क और नज़्म-उद-दौला के खिताब से नवाज़ा. बाद में उन्हे मिर्ज़ा नोशा का खिताब भी मिला.
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि 1857 की क्रांति के बाद मिर्ज़ा ग़ालिब की ज़िन्दगी पूरी तरह बदल गयी. स्वतंत्रता संग्राम में मुग़ल सेना को ब्रिटिश राज से हार मिली जिसके बाद बहादुर शाह को अंग्रेजों ने रंगून भेज दिया. जिससे मुग़ल दरबार नष्ट हो गया. मिर्ज़ा को भी आय मिलना बंद हो गयी. इस दौरान मिर्ज़ा ग़ालिब के पास खाने के भी पैसे नहीं बचे. वह छोटे-छोटे समारोह में जाकर अपनी शायरियों से लोगों को प्रभावित करने लग गए. मिर्ज़ा में अपने जीवन की बेहतरीन शायरियाँ इसी समय में लिखी इसी कारण मिर्ज़ा को आम लोगों का शायर भी कहा जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक़
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।