बेगूसराय में नर्सिंग होम में अपराधी की हत्या के बाद बवाल, आगजनी

WhatsApp Channel Join Now
बेगूसराय में नर्सिंग होम में अपराधी की हत्या के बाद बवाल, आगजनी


बेगूसराय में नर्सिंग होम में अपराधी की हत्या के बाद बवाल, आगजनी


बेगूसराय में नर्सिंग होम में अपराधी की हत्या के बाद बवाल, आगजनी


बेगूसराय में नर्सिंग होम में अपराधी की हत्या के बाद बवाल, आगजनी


बेगूसराय, 09 नवम्बर (हि.स.)। बेगूसराय में गुरुवार की दोपहर एक नर्सिंग होम में अपराधी की तेज धारदार हथियार से हत्या करने के बाद बवाल हो गया है। आक्रोशित लोगों ने उक्त नर्सिंग होम में आग लगा दिया। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है तथा पुलिस मौके पर कैंप कर रही है।

घटना चकिया सहायक थाना क्षेत्र के सिमरिया पंचायत-दो स्थित रूपनगर गांव की है। मृतक युवक सिमरिया पंचायत-एक के वार्ड नंबर-दो निवासी केदार सिंह का पुत्र चंदन कुमार है। फिलहाल पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मौके पर कैंप कर रही है। कई थाना की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है।

घटना के संबंध में मृतक के परिजन धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि चंदन कुछ दिनों से बीमार था और अपने गांव सिमरिया से इलाज कराने रूपनगर निवासी कारी पासवान के रिश्तेदार अजीत कुमार द्वारा खोले गए रिया नर्सिंग होम में आता था। आज भी वह इलाज कराने आया तो डॉक्टर के रिश्तेदारों ने कमरे में बंद कर पहले मारपीट किया, उसके बाद सर्जरी वाले चाकू से हत्या कर बाहर फेंक दिया।

घटना के संबंध में अस्पताल से जुड़े लोगों का कहना है कि चंदन कुख्यात अपराधी था। उसके पिता भी हत्या के जुर्म में 14 वर्ष जेल में रहकर आए हैं। चंदन यहां इलाज कराने आता था और पैसा देने के बदले रंगदारी करता था। गुरुवार की दोपहर भी उसने स्लाइन चढ़वाया तथा पैसा मांगे जाने पर स्टाफ के साथ बदतमीजी की। इसी दौरान चाकू लग जाने से उसकी मौत हुई है।

इधर, हत्या की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित लोग मौके पर पहुंच गए तथा हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद रिया नर्सिंग होम एवं कारी पासवान के डेरा में आग लगा दिया। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर चकिया सहित आसपास के सभी थाने की पुलिस पहुंची तथा काफी प्रयास के माध्यम दमकल द्वारा आग पर काबू पाया जा सका।

इस संबंध में एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि चकिया सहायक थाना क्षेत्र के रूपनगर गांव में पुराना अपराधी चंदन सिंह झोलाछाप डॉक्टर अजीत कुमार के यहां इलाज कराने गया था। पानी चढ़ाने दौरान बहस होने के बाद हाथापाई पाई होने के बाद सिर में चोट से चंदन सिंह की मौत हो गई। पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है तथा हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story