उच्च जातियों राज्य आयोग के अध्यक्ष महाचन्द्र प्रसाद सिंह पहली बार करेंगे प्रमंडल स्तरीय बैठक आज
छपरा, 06 जनवरी (हि.स.)। बिहार राज्य के उच्च जातियों के विकास के लिए गठित राज्य आयोग द्वारा मंगलवार को सारण प्रमंडल स्तरीय एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया है। यह बैठक छपरा स्थित समाहरणालय सभागार में आयोजित की जाएगी, जिसकी अध्यक्षता आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य करेंगे।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य उच्च जातियों के भीतर शैक्षणिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों की वास्तविक स्थिति को समझना है। आयोग यह जानने का प्रयास करेगा कि समाज का यह वर्ग किन चुनौतियों का सामना कर रहा है और उनके उत्थान के लिए सरकारी स्तर पर क्या ठोस कदम उठाए जा सकते हैं। इस दौरान आयोग सीधे समाज के विभिन्न वर्गों से मंतव्य और सुझाव प्राप्त करेगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोग की कार्यवाही तीन चरणों में पूरी होगी प्रथम सत्र में आयोग प्रमंडल एवं जिला स्तर के संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगा, जिसमें सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और उच्च जातियों के पिछड़ेपन से जुड़े आंकड़ों पर चर्चा होगी। दूसरे सत्र में जिले के बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों के साथ खुला संवाद होगा। इसमें समाज के प्रतिनिधि अपनी समस्याओं को आयोग के समक्ष रखेंगे। अंत में आयोग के माननीय सदस्य प्रेस वार्ता के माध्यम से बैठक के निष्कर्षों और आगामी योजनाओं की जानकारी साझा करेंगे।
इस बैठक से प्राप्त फीडबैक को राज्य सरकार को सौंपी जाने वाली रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा। इससे भविष्य में सवर्ण समाज के गरीब और मेधावी युवाओं के लिए छात्रवृत्ति, कौशल विकास और अन्य कल्याणकारी योजनाओं की रूपरेखा तैयार करने में मदद मिलेगी। आयोग की इस पहल से सारण प्रमंडल के लोगों में एक नई उम्मीद जगी है कि उनकी अनसुनी समस्याओं को अब राज्य स्तर पर मंच मिलेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

