राज्यसभा भेजे जाएंगे उपेंद्र कुशवाहा, एनडीए में बनी सहमति
पटना, 2 जुलाई (हि.स.)। एनडीए ने उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है। एनडीए ने यह फैसला सभी सहयोगी दलों की सहमति से लिया है, जिसके तहत उपेंद्र कुशवाहा राज्यसभा के उम्मीदवार होंगे।
बिहार के डिप्टी मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजने का निर्णय एनडीए के सभी दलों का सामूहिक फैसला है। यह कदम कुशवाहा समुदाय के समर्थन को बनाए रखने के लिए उठाया गया है, जो बिहार की राजनीति में एक महत्वपूर्ण घटक है।
उल्लेखनीय है कि उपेंद्र कुशवाहा ने हाल ही में काराकाट सीट से लोकसभा चुनाव में हार का सामना किया था। इसके बावजूद बिहार में कुशवाहा वोट बैंक की महत्वपूर्णता को देखते हुए एनडीए ने उन्हें राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।