मधुबनी में तीन बजे तक 43.77 प्रतिशत मतदान
मधुबनी,20 मई,(हि.स.)। जिला मुख्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष में दरभंगा प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार व डीएम अरविन्द कुमार वर्मा सोमवार को संसदीय क्षेत्र के मतदान का लगातार जायजा लिया। मधुबनी संसदीय क्षेत्र में तीन बजे तक लगभग चौआलीस प्रतिशत मतदान हुआ है।
जिला निर्वाचन कोषांग से मिले आंकड़े मुताबिक मधुबनी संसदीय क्षेत्र में अब तक 43.77 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
संसदीय क्षेत्र में शाहपुर मतदान केन्द्र पर भाजपा विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर ने बताया कि चहुंओर उत्साहपूर्ण वातावरण में शान्तिपूर्ण मतदान जारी है।बेनीपट्टी में जदयू के पूर्व एमएलसी डाॅ. दिलीप कुमार चौधरी ने पत्नी के साथ मतदान किया।पूर्व विधान पार्षद डाॅ. दिलीप चौधरी ने आम मतदाताओं से सर्वाधिक मतदान की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार/डाॅ. लम्बोदर/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।