ट्रेन से कटकर एक अज्ञात की मौत

WhatsApp Channel Join Now
ट्रेन से कटकर एक अज्ञात की मौत


पूर्वी चंपारण,18 सितम्बर (हि.स.)। रक्सौल- सीतामढ़ी रेल खंड पर सहदेवा गांव के समीप ट्रेन से कटने से एक अज्ञात की मौत हो गई। बुधवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर दो हिस्सों में कटा हुआ उसका शव बरामद हुआ है।

शव को देखे जाने के बाद स्थानीय लोगों ने रेल पुलिस व रक्सौल पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया है,कि मृतक लाल कुर्ता व धोती पहना हुआ है। स्थानीय लोग भी मृतक को नही पहचान पा रहे है।पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया आत्म हत्या प्रतीत हो रहा है। चुंकी शव दो हिस्सों में बंटा हुआ है।पुलिस शव की पहचान में जुटी है।स्थानीय लोगो ने बताया कि ठीक इसी जगह 15 दिनों के अंदर यह दूसरी घटना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story