ट्रेन से कटकर एक अज्ञात की मौत
पूर्वी चंपारण,04 सितंबर (हि.स.) रक्सौल-सीतामढ़ी रेल खंड पर रक्सौल शहर से सटे सहदेवा गांव के पास ट्रेन से कटे एक अज्ञात व्यक्ति का शव बुधवार की सुबह बरामद किया गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची आरपीएफ रेलथाना व रक्सौल थाना पुलिस ने जांचोपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर ऋतुराज कश्यप ने बताया कि शव की अब तक पहचान नही हो पायी है। हालांकि मृतक ने जो शर्ट पहना है उसमें टेलर का नाम व पता अंकित है जिसमे न्यू विजय फैंसी टेलर ढाका लिखा हुआ है। जिसके आधार मृतक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।