अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दूसरे दिन दौड़ का आयोजन
अररिया,06 दिसम्बर (हि.स.)। पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज के परिसर में आयोजित बालक व बालिका वर्ग का अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बुधवार को बच्चों ने अपना दमखम दिखाया।
दौड़ लंबी ऊंची खुद में बच्चों ने अपने कॉलेज का परचम लहराया। 400 मीटर की दौड़ में बनमनखी कॉलेज के भोलेन्द्र कुमार टुड्डू प्रथम फारबिसगंज कॉलेज के राजन कुमार द्वितीय एवं बनमनखी कॉलेज के युवराज तृतीय स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग में पूर्णिया महिला कॉलेज की गुड़िया कुमारी प्रथम, एमएल आर्या कॉलेज कसबा की मनीषा कुमारी द्वितीय और तीसरे स्थान पर फारबिसगंज कॉलेज की संगीता कुमारी सफलता अर्जित की।वही 800 मीटर दौड़ में छात्र में अररिया कॉलेज के रविंद्र हांसदा प्रथम, फारबिसगंज कॉलेज के राहुल कुमार मंडल द्वितीय,तीसरे स्थान पर फारबिसगंज कॉलेज के विकास कुमार मंडल का दबदबा रहा।
छात्रा में फारबिसगंज कॉलेज की संगीता कुमारी प्रथम,पूर्णिया महिला कॉलेज की मीरा कुमारी द्वितीय,तीसरे स्थान पर पूर्णिया महिला कॉलेज की निशा कुमारी सफलता अर्जित की।वही 1500 मीटर दौड़ में छात्र में पूर्णिया कॉलेज के टुनटुन कुमार प्रथम,राजेश कुमार मंडल द्वितीय एवं अररिया कॉलेज के रविंद्र हांसदा तृतीय स्थान पर रहे।वही छात्रा वर्ग में फारबिसगंज कॉलेज की निशा कुमारी प्रथम, पूर्णिया महिला कॉलेज की सोनी कुमारी द्वितीय एवं पूर्णिया महिला कॉलेज के ही गुड़िया कुमारी तृतीय स्थान पर रही।वही 5000 मीटर दौड़ में छात्र में केबी झा कॉलेज कटिहार के राजू कुमार राम प्रथम, अररिया यादव कॉलेज के अमर कुमार मंडल द्वितीय और तृतीय स्थान पर पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया के राजेश कुमार मंडल रहे।
छात्रा में पूर्णिया महिला कॉलेज की प्रतिभा कुमारी प्रथम एवं एमएल आर्या कॉलेज कसबा की मनीषा कुमारी द्वितीय स्थान पर सफलता अर्जित की। ऊंची कूद छात्र में एमएल आर्या कॉलेज कसबा के अमन सागर प्रथम अररिया कॉलेज द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर एमएल कॉलेज कसबा मिर्जा गालिब का दबदबा रहा। छात्रा में एमएल कॉलेज अररिया के तुलसी कुमारी प्रथम पूर्णिया महिला कॉलेज की नेहा कुमारी द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर पूर्णिया महिला कॉलेज की मोना कुमारी ने सफलता अर्जित की।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।