कुंआ जीर्णोद्धार योजना के तहत ग्रामीणों ने नवीकरण करने की मांग की

कुंआ जीर्णोद्धार योजना के तहत ग्रामीणों ने नवीकरण करने की मांग की
WhatsApp Channel Join Now
कुंआ जीर्णोद्धार योजना के तहत ग्रामीणों ने नवीकरण करने की मांग की


कुंआ जीर्णोद्धार योजना के तहत ग्रामीणों ने नवीकरण करने की मांग की


सहरसा,18 जून (हि.स.)। सरकार की महात्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के तहत तालाब पोखर एवं कुंआ के जीर्णोद्धार की योजना जिले में शिथिल पर गई है। कुंआ का जीर्णोद्धार सरकार के योजना में शामिल है लेकिन जिले के कई प्रखंड क्षेत्रों में कुंआ के जीर्णोधार की योजना धरातल पर काफी धीमी है।

जिले के पतरघट प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर पंचायत के कपसिया गांव के वार्ड 13 में सड़क किनारे अवस्थित कुंआ मिट्टी-कंकड़ भरने और धस जाने के कारण बदहाल स्थिति में है।60-70 वर्ष पुराने हो चुका कुंआ आपने अस्तित्व समाप्ति की और है।

ग्रामीण अजीत कुमार सिंह,सागर सिंह,दिलीप सिंह, ललीत सिंह,राजा,सोनू,अमितेश सहित अन्य ने कहा कि पंचायत। प्रतिनिधि और कर्मी इस समस्या से भली भांति अवगत है लेकिन इसके जीर्णोधार की योजना अब भी नहीं बन सकी है।ग्रामीणों ने कहा कि एक समय था जब यह कुंआ गांव के लोगों का पीने के पानी का जरिया था लेकिन देख रेख के अभाव में कुंआ की हालत बद से बदतर होता चला गया। पहले गांव के लोग इस कुंए के पानी का उपयोग खाना बनाने से लेकर नहाने, पीने,कपड़ा साफ करने में करते थे।

ग्रामीणों ने कहा कि ग्रामीण अजीत कुमार सिंह द्वारा समय समय पर अपने निजी खर्च से इस जर्जर हो चुके कुंए का जीर्णोधार करके इसे जीवंत बनाए रखे हुए है। ग्रामीणों ने कुएं के जीर्णोद्धार के लिए लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत जल संसाधन विभाग,प्रखंड विकास पदाधिकारी पतरघट से जल जीवन हरियाली मिशन,15वीं वित्त या टाइड योजना के माध्यम से कुएं के जीर्णोद्धार कराने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story