यातायात जागरूकता अभियान के तहत बाजार से नहीं गुजरेगी अब कोई भारी वाहन : एसपी
सहरसा,22 जून (हि.स.)। 22 जून से आगामी 25 जून तक सहरसा जिला अंतर्गत यातायात जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत शहरी क्षेत्र में भारी और हल्के वाहनों के प्रवेश के लिए मार्ग का निर्धारण कर दिया गया है। साथ ही नो एंट्री के अनुपालन को लेकर सख्त कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लगातार सूचना मिलती रही है कि ट्रेन से आने पर शहर में लोगों की भीड़ एवं वाहनों की काफी संख्या में आवागमन होता है। जिससे शहर के मुख्य चौक जैसे शंकर चौक , थाना चौक , महावीर चौक आदि चौक पर पूर्ण रूप से जाम लग जाती है और यातायात बाधित हो जाती है। शहर में यातायात व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन और आवागमन के लिए सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं। जिसके तहत शहर में लोडिंग और अनलोडिंग करने वाले वाहनों को छोड़कर शेष वाहनों को शहर से बाहर निकलने की रूट तय कर दी गई है, जिसके तहत दरभंगा सुपौल और खगड़िया मधेपुरा की ओर आने जाने वाली बड़ी वाहनों को शहर के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। बल्कि उन्हें निश्चित रूट से ही निकलने का निर्देश निर्गत किया गया है।
मधेपुरा खगड़िया और दरभंगा सुपौल की ओर आने जाने वाली वाहनों को रिफ्यूजी चौक से शर्मा चौक फिर सर्वा ढाला होते हुए सहरसा बस्ती से निकल कर तिवारी चौक , यादव चौक होते हुए बैजनाथपुर चौक से निकलेगी। यानी बायपास रोड से ही गाड़ियों का आवागमन होगा।
उन्होंने बताया कि शनिवार से आगामी 25 जून तक जिला के अंतर्गत यातायात जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया है। इस अभियान के तहत लोगों एवं वाहन चालकों को यातायात के नए रूट की जानकारी दी जा रही है। अभियान समाप्ति के बाद बड़ी वाहन जिसको शहर के अंदर लोड या अनलोड नहीं करना है। ऐसे वाहन अगर शहर में प्रवेश करते हैं तो नो एंट्री का चलान काट जुर्माना राशि वसूला जाएगा।साथ ही सभी नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।