इग्नू में नई शिक्षा नीति के तहत 19 कार्यक्रमों में चार वर्षीय स्नातक में नामांकन प्रारंभ
सहरसा,08 जनवरी (हि.स.)। डॉ मिर्ज़ा नेहाल अहमद बेग, क्षेत्रीय निदेशक इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र द्वारा बताया गया कि यूनिवर्सिटी के एकेडमिक काउंसिल से स्वीकृति मिलने के उपरान्त इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रथम चरण में जनवरी 2024 सत्र के कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के 19 कार्यक्रमों में चार वर्षीय स्नातक (एफवाईयूपी) प्रारंभ किया गया है।
उक्त कार्यक्रम ओडीएल मोड के नये करिकुलम में उपलब्ध है।जनवरी 2024 सत्र के सभी कार्यक्रमों में नामांकन लेने की अन्तिम तिथि 31 जनवरी 2024 है।उन्होने बताया कि 19 कार्यक्रमों में से 02 कार्यक्रम स्नातक कला और स्नातक विज्ञान में मल्टीडिसीप्लीनरी का प्रावधान है। इसके अन्तर्गत एक साथ कई विषयों का चयन किया जा सकता है। बाकी बचे 17 कार्यक्रम मेजर है इनके अन्तर्गत मूल विषयों की पढ़ाई होगी। उक्त कार्यक्रमों में नामांकन लेनेवाले शिक्षार्थी को मल्टीपल इंट्री मल्टीपल एक्जिट की सुविधा प्रदान की जाएगी।
शिक्षार्थी चाहें तो एक वर्ष बाद सर्टिफिकेट, दो वर्ष बाद डिप्लोमा एवं तीन वर्ष बाद डिग्री लेकर एक्जिट कर सकते हैं एवं बाद में जहां से छोड़ा वहीं से अपनी पढ़ाई शुरू कर सकतें हैं।वही जो शिक्षार्थी चारवर्षीय स्नातक कार्यक्रम पूरा करेंगे उन्हें ऑनर्स की उपाधि प्रदान की जाएगी और वे एक वर्ष में स्नातकोत्तर पूरा कर सकेंगे।इग्नू के जनवरी 2024 सत्र में स्नातकोत्तर, स्नातक, पी.जी. डिप्लोमा, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट के सभी कार्यक्रमों में नामांकन एवं पुनः पंजीकरण जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।