पीएम के नेतृत्व में विकसित,आत्म निर्भर व विश्वमित्र भारत की कल्पना हो रही है साकार : दिवाकर सिंह
सहरसा,01 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं और कार्यो की विस्तृत चर्चा की है। उन्होंने कहा कि 2014 में संकल्प पत्र में शामिल 530 में से 529 यानी 99.99 प्रतिशत जनाकांक्षाएं पूरी की गई। इसी प्रकार 2019 में भाजपा के संकल्प पत्र में शामिल 234 में से 222 यानी 95 फीसदी वायदें पूरे किए गए । भाजपा के लिए संकल्प पत्र केवल चुनावी रस्म अदायगी नहीं बल्कि जनाकांक्षाओं को पूरा करने के संकल्प का दस्तावेज होता है।
दिवाकर सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार है। वीडियो वैन के जरिये इस बार प्रदेश के सभी 40 लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा जनता के बीच जाएगी और उनसे संवाद करके उनका सुझाव लेगी। भाजपा ने राष्ट्रीय स्तर पर 26 फरवरी को अपना संकल्प पत्र सुझाव अभियान लांच कर दिया है। इसके तहत भाजपा की वीडियो वैन लोगों के बीच जाएगी और 15 मार्च तक 1 करोड़ से अधिक सुझाव लेकर आएगी। जिन्हें भाजपा अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी। इसके साथ ही ये वैन भाजपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों और भारत को एक विकसित देश बनाने के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण से भी जनता को अवगत करायेगी। साथ ही भाजपा देश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में वीडियो वैन के माध्यम से लोगों को मोदी सरकार के कार्यों के बारे में जानकारी देगी। इस अभियान के दौरान नमो एप से सुझाव देने की प्रक्रिया बताई जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।