बिहार से अंडर 14 बालक हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश

WhatsApp Channel Join Now
बिहार से अंडर 14 बालक हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश


सहरसा, 25 दिसंबर (हि.स.)। विद्यालयी खेल कूद प्रतियोगिता में बिहार से अंडर 14 बालक हॉकी राज्य से नेशनल खेलने के लिए मध्य प्रदेश के टिकमगढ़ में नेशनल खेलने गए जहां पहला मैच चंडीगढ़ को 1-0 से हराया। वही दूसरा मैच केंद्रीय विद्यालय से ड्रा रहा वही तीसरा मैच सीबीएसई से रहा जहां बिहार 2-1 से आगे रहा, और क्वार्टर फाइनल में बिहार को पहुंचाया।

बिहार के इस टीम का कोच राजू कुमार जो सहरसा से है और टीम मैनेजर सन्नी कुमार है। इन दोनों के नेतृत्व में बिहार क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है। खिलाड़ी में बिहार के सभी जिला के होनहार और प्रतिभावान बच्चे का चयन कर अपनी प्रतिभा दिखाने को भेजा गया है।

इस टीम में सहरसा के अनु कुमार गोल कीपर का कम कर रहे हैं वहीं एक छोटा बच्चा विशाल जो सहरसा से है अपनी प्रतिभा दिखा रहा हैं। इस टीम का चयन कोच गौतम कुमार एवं अन्य सहयोगियों का है ।बिहार सरकार की और से सकारात्मक सहयोग किया जा रहा है। खेल पदाधिकारी वैभव कुमार और जिला पदाधिकारी दीपेश कुमार ने भी बच्चों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।

हॉकी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव राणा प्रताप सिंह हॉकी एसोसिएशन ऑफ सहरसा के अध्यक्ष सुनील कुमार झा एवं सचिव प्रमोद कुमार झा और संघ के सभी पदाधिकारी ने एवं सभी संघीय पदाधिकारी ने पूरे टीम को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। और अच्छा करने को आशीर्वाद दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार

Share this story