अनियंत्रित बाइक पेड़ में टकराई एक की मौत दूसरा जख्मी 

WhatsApp Channel Join Now
अनियंत्रित बाइक पेड़ में टकराई एक की मौत दूसरा जख्मी 


डेहरी आन सोन , 05 फरवरी (हि.स.)।

रोहतास जिले के नटवार थाना क्षेत्र के दिनारा नटवार पथ पर मौडिहरा गांव के मोड़ के पास आज संध्या अनियंत्रित बाइक पेड़ में टकरा गई। जिससे एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार मृतक असिया टोला निवासी विजय चौधरी का 18 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार तथा घायल अशोक सिंह का पुत्र विकास कुमार बताया जाता है।

थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि दोनों युवक सरस्वती पूजा विसर्जन में गए थे। जहां बाइक से नटवार बाजार जाने के क्रम में मौडिहरा गांव के मोड़ के पास अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकरा गई। जिससे सचिन कुमार की मौत हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त हुआ कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों के सूचना पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है। जबकि गंभीर रूप से घायल विकास कुमार को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिनारा में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सासाराम रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से बाइक को जब्त कर लिया है।इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र मिश्रा

Share this story