उमस भरी गर्मी से दो शिक्षिका हुई बेहोश

उमस भरी गर्मी से दो शिक्षिका हुई बेहोश
WhatsApp Channel Join Now
उमस भरी गर्मी से दो शिक्षिका हुई बेहोश


उमस भरी गर्मी से दो शिक्षिका हुई बेहोश


पूर्वी चंपारण,29 मई(हि.स.)। जिले में दिन का तापमान 41 डिग्री के पार चले जाने के कारण लोग उमस भरी गर्मी से परेशान है। स्कूली बच्चे से लेकर शिक्षको को आफत का सामना करना पड़ा। इस दौरान तुरकौलिया प्रखंड क्षेत्र के दो अलग अलग विद्यालय में गर्मी से दो शिक्षिका बेहोश हो गई। दोनो का इलाज शहर के निजी चिकित्सक के यहां किया जा रहा है। एक प्रधान शिक्षिका नव सृजित प्राथमिक विद्यालय बालंगा की में कुमारी संजू है। जो बच्चो को पढ़ाने के दौरान उमस भरी गर्मी से बेहोश होकर गिर पड़ी। स्कूल के बच्चे चिल्लाते हुए कमरे से बाहर निकले और स्कूल की रसोइया शियापति देवी, लीलावती देवी व सुनैना देवी ने पानी के छींटा से होश लाने का प्रयास किया। बच्चो को हल्ला सुन ग्रामीण स्कूल में पहुंचे।

प्रधान शिक्षिका की स्थिति देख ग्रामीण चिकित्सक को बुलाया। चिकित्सक ने प्रधान शिक्षिका को रेफर कर दिया। रसोइया सियापति ने बताई कि हम सब किचन में थे। बच्चे हल्ला करते हुए बाहर निकले। कमरे में गए तो मैडम जी बेहोश पड़ी थी।उनका पूरा बदन जल रहा था। स्थानीय डॉक्टर को बुलाया गया। उसने उनकी स्थिति को देख मोतीहारी रेफर कर दिया। दूसरी शिक्षिका ऋतु रानी शरण है। जो रघुनाथपुर प्राथमिक विद्यालय कन्या में कार्यरत है। स्कूल की हेडमास्टर निर्मला कुमारी ने बताया कि बच्चे एमडीएम खा रहे थे। इसी दौरान वह गिरकर बेहोश हो गई। बच्चे व रजिया मैडम उन्हे पंखा झेलकर होश में लाया। जहां से अस्पताल भेजा गया। बीडीओ रमेंद्र कुमार ने बताया कि शिक्षिका के तबीयत बिगड़ने की सूचना मिली है। उनका इलाज किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story