यूको बैंक के अधिकारियों ने लिया शपथ, आयोजित हुआ फिट इंडिया रन 4.0

WhatsApp Channel Join Now
यूको बैंक के अधिकारियों ने लिया शपथ, आयोजित हुआ फिट इंडिया रन 4.0


यूको बैंक के अधिकारियों ने लिया शपथ, आयोजित हुआ फिट इंडिया रन 4.0


यूको बैंक के अधिकारियों ने लिया शपथ, आयोजित हुआ फिट इंडिया रन 4.0


यूको बैंक के अधिकारियों ने लिया शपथ, आयोजित हुआ फिट इंडिया रन 4.0


यूको बैंक के अधिकारियों ने लिया शपथ, आयोजित हुआ फिट इंडिया रन 4.0


बेगूसराय, 31 अक्टूबर (हि.स.)। भ्रष्टाचार के विरोध में राष्ट्र के प्रति समर्पित यूको बैंक में भी सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत 30 अक्टूबर से पांच नवम्बर तक लगातार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज शपथ ग्रहण एवं फिट इंडिया रन 4.0 आयोजित किया गया।

कंकौल स्थित आरसेटी में अंचल प्रबंधक जावेद द्वारा ''भ्रष्टाचार का विरोध करें - राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें'' विषय पर शपथ दिलाई गई। अंचल प्रबंधक जावेद ने कहा कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत जिले में कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यूको बैंक सरकार का एक उपक्रम है, लगातार हमलोग अपने कार्यालय में कार्य करते हैं।

अंचल प्रबंधक ने बताया कि सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम के तहत यूको बैंक यह संदेश देता है कि हम ना भ्रष्टाचार करेंगे और ना ही किसी को करने देंगे। इसके साथ ही केन्द्र सरकार की एक मुहिम है कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत बने, हम इसे भी प्रदर्शित करते हैं। भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के लिए लगातार सभी शाखाओं में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

शपथ ग्रहण के बाद वित्त मंत्रालय के निर्देश पर यूको बैंक अंचल कार्यालय द्वारा अंचल प्रबंधक जावेद के नेतृत्व में फिट इंडिया रन 4.0 वॉकाथन का आयोजन किया गया। यह आरसेटी परिसर से आंबेडकर चौक होते हुए अंचल कार्यालय जाकर समाप्त हुआ। स्वच्छ भारत-स्वस्थ्य भारत थीम पर आयोजित वॉकाथन का आयोजन आमलोगों में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए किया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story