यूबीजीबी के रवैये के विरुद्ध एकजुट हुए सेवानिवृत्त कर्मी
सदस्यों ने बैठक कर जताया विरोध
किशनगंज,26फरवरी(हि.स.)। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक रिटायर्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार झा एवं सह संयोजक शैलेश कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में एनएफआर आरआरबीएस अररिया के सदस्यों की बैठक सोमवार को महाकाल मंदिर परिसर में हुई। बैठक में कहा गया कि भारत सरकार के आदेश के बाबजूद उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के चेयरमैन द्वारा 1 अप्रैल 2018 से पूर्व सेवानिवृत्त कर्मी को कम्प्यूटर इंक्रीमेंट का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
प्रबंधन के इस रवैये के विरूद्ध सभी ने काफी क्षोभ तथा आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही निर्णय लिया कि प्रबंधन के इस रवैया के विरूद्ध ज्वाइंट फोरम के साथ या एआरआरबीईए के बैनर तले तब तक आंदोलन किया जाय जब तक प्रबंधन हमारी मांग पूरी नहीं करती।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।