स्कूल से समानों की चोरी करते दो चोर को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ा
अररिया 25 अक्टूबर(हि.स.)।
फारबिसगंज थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढोलबज्जा सह मध्य विद्यालय बैजनाथपुर में शुक्रवार को चोरी करते दो चोरों को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ कर स्कूल प्रबन्धन को सौंपा।जिसके बाद स्कूल के प्रधानाध्यापक अब्दुल सलाम दोनों चोरों को लेकर फारबिसगंज थाना पहुंचे और पुलिस के सुपुर्द किया।
मामले को लेकर स्कूल के प्रधानाध्यापक अब्दुल सलाम ने फारबिसगंज थानाध्यक्ष को आवेदन देकर बताया कि मध्य रात्रि बाद करीबन साढ़े 12 बजे विद्यालय के सचिव आफताब आलम एवं रात्रि प्रहरी ने उन्हें विद्यालय में चोरी करने के प्रयास के क्रम में दो चोर को पकड़ने की जानकारी दी। पकड़े गए चोर में एक अमहारा पंचायत के कामता वार्ड नंबर 7 के रहने वाले अमरनाथ मंडल के 26 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार मंडल एवं दूसरा हरीपुर वार्ड संख्या 6 के 21 वर्षीय मोहम्मद परवेज हैं।
चोर स्कूल से पानी का मोटर चुराते पकड़ा गया।ग्रामीणों ने चोर के पास से मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर संख्या बीआर 50सी 9734 बरामद किया है। मामले में फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कर दोनों चोर को न्यायिक अभीरक्षा में जेल भेजे जाने की बात कही।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।