पूर्व केंद्रीय मंत्री फातमी सहित दो उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

पूर्व केंद्रीय मंत्री फातमी सहित दो उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन
WhatsApp Channel Join Now
पूर्व केंद्रीय मंत्री फातमी सहित दो उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन


पूर्व केंद्रीय मंत्री फातमी सहित दो उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन


पूर्व केंद्रीय मंत्री फातमी सहित दो उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन


पूर्व केंद्रीय मंत्री फातमी सहित दो उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन


पूर्व केंद्रीय मंत्री फातमी सहित दो उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन


मधुबनी,30 अप्रैल, (हि.स.)। जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय में निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद अली असरफ फातमी समेत दो लोगों ने नामांकन दाखिल किया।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से मो अली अशरफ फातमी और निर्दलीय प्रिय रंजन ने मंगलवार को डीएम के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन दाखिल समय जमा हलफनामा के मुताबिक राजद उम्मीदवार मो अली अशरफ फातमी (68) वर्ष, दरभंगा जिला के बांकीपुर गांव निवासी हैं।

राजद उम्मीदवार मो अली अशरफ फातमी के पास शैक्षणिक योग्यता अभियंत्रण डिग्री है। नामांकन दाखिल पर्चा आफीडेफिड में फातमी सोना,रुपये सहित निजी सम्पति का ब्योरा उल्लेखित किया है। राजद उम्मीदवार मो फातमी ने नामांकन के बाद आशीर्वाद- अभिनन्दन सभा का आयोजन सदर प्रखण्ड रहिका में किया ।अवसर पर राजद के राज्यसभा सदस्य डॉ फैयाज अहमद व आइएनडीए महागठबंधन के नामचीन विशिष्ट लोग एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डा लम्बोदर/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story