बेगूसराय : देशी पिस्तौल के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
बेगूसराय, 31 अक्टूबर (हि.स.)। बेगूसराय पुलिस ने तेघड़ा थाना क्षेत्र के अजगरबर विनलपुर गांव में बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना को विफल कर दिया है। मौके पर से दो बदमाशों को एक देशी पिस्तौल के साथ हिरासत में लिया गया है।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि बीते रात में गुप्त सूचना मिली कि तेघड़ा थाना क्षेत्र के अजगरबर विनलपुर गांव में दो लड़का अवैध हथियार के साथ किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में है। सूचना मिलते ही मेरे निर्देशानुसार तेघड़ा थाना के पीटीसी संजय कुमार सिंह एवं सशस्त्र बल छापेमारी कर दी।
इस त्वरित कार्रवाई में अजगरबर विनलपुर गांव के समीप घेराबंदी करते हुए ग्रामीणों के सहयोग से खदेड़ कर स्थानीय निवासी 18 वर्षीय मनिष कुमार एवं 17 वर्षीय मो. शाहरूख को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान एक देशी पिस्तौल एवं दो मोबाईल जप्त किया गया है। इस संबंध में मामला दर्ज कर अग्रेतर कारवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।