एमजीसीयू के दो छात्र मुंबई आईआईटी के एमटेक कार्यक्रम में हुए चयनित

WhatsApp Channel Join Now
एमजीसीयू के दो छात्र मुंबई आईआईटी के एमटेक कार्यक्रम में हुए चयनित


एमजीसीयू के दो छात्र मुंबई आईआईटी के एमटेक कार्यक्रम में हुए चयनित


पूर्वी चंपारण,07 जून (हि.स.)। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के दो छात्र, आयुष राज तिवारी एवं अवनीश कुमार, गेट 2025 परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त कर प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान,मुंबई के एमटेक (कंप्यूटर विज्ञान) कार्यक्रम में चयनित हुए हैं।

कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए चयनित छात्रों तथा विभाग के शिक्षकों को बधाई दी है, उन्होंने कहा कि यह सफलता विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता और विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का प्रतिफल है।

विभागाध्यक्ष प्रो. विकास पारीक ने कहा, यह सफलता न केवल छात्रों के परिश्रम का फल है, बल्कि हमारे विभाग में दी जा रही गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और मार्गदर्शन का भी प्रमाण है। हम ऐसे और भी छात्रों को इसी प्रकार सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँचाने का लक्ष्य लेकर कार्य कर रहे है।

प्रो. पारीक ने बताया कि विभाग के अन्य छात्रों के परिणाम भी शीघ्र ही आने वाले हैं, जिनसे और भी खुशखबरी मिलने की उम्मीद है। उन्होंने डॉ. अतुल त्रिपाठी, डॉ. सुनील कुमार सिंह, डॉ. विपिन कुमार और डॉ. शुभम कुमार के समर्पित शिक्षण प्रयासों की भी सराहना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

Share this story