सरकारी विद्यालय की छत तोड़ने में दो मजदूर की मौत

मधुबनी,21 नवम्बर, (हि.स.)। जिला के बिस्फी प्रखंड में मंगलवार को विद्यालय भवन में कार्यरत दो मजदूर की मौत हो गयी। जबकि तीन मजदूर की घायल होने की सूचना है।

बताया जा रहा है कि बिस्फी प्रखंड के केरवार गांव में सरकारी कन्या विद्यालय के पुराने भवन को तोड़ने के लिए मजदूर काम कर रहे थे। भवन के छत को मजदूर तोड़कर नीचे गिरा रहे थे। मजदूर द्वारा काम के दौरान छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। छत टूटने के साथ ही मलबा में दबकर दो मजदूर की मौत हो गई। मजदूर के दबने से मौत की खबर से आसपास के क्षेत्र में सन्नाटा है। शव को जेसीबी की मदद से निकाला जा रहा है। मोके पर लोगों की भीड़ है।

हिन्दुस्थान समाचार/डा लम्बोदर /चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story