मधेपुरा जिले में दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में दो की मौत
सहरसा/मधेपुरा,09 मार्च (हि.स.)।मधेपुरा जिले के कुमारखंड-मुरलीगंज SH-91 पर शनिवार को रहठा शिव मंदिर के समीप दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अररिया जिला अंतर्गत खुटहा रजक निवासी मुकेश कुमार तथा कुमारखंड थाना क्षेत्र के चंडीस्थान लक्ष्मीपुर निवासी मो. वसीम (30) के रूप में की गई। वहीं घायलों में कुमारखंड थाना क्षेत्र के कररिया पुरैनी निवासी बेबी कुमारी (25) तथा नंदनी कुमारी (17) एवं सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के पटोरी निवासी मो. रुस्तम के पुत्र शहनवाज (15) तथा सरफराज (12) शामिल है।
बताया गया कि खुटहा रजक निवासी मुकेश कुमार बाइक पर अपनी पत्नी व साली को पीछे बैठाकर कुमारखंड की ओर जा रहा था। वहीं, लक्ष्मीपुर चंडीस्थान निवासी मो. वसीम अपनी बाइक के पीछे सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के पटोरी निवासी मो. रुस्तम के पुत्र शहनवाज (15) तथा सरफराज (12) को पीछे बैठाकर कुमारखंड से मीरगंज की ओर जा रहा था। इसी क्रम में रहठा शिव मंदिर के समीप दोनों बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे एंबुलेंस से गंभीर रूप से घायल सरफराज, शहनवाज और नंदनी को जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहीं बाइक चालक मुकेश को मुरलीगंज सीएचसी तथा मो. वसीम को कुमारखंड सीएचसी ले जाया गया। मुरलीगंज के ओपीडी में मौजूद चिकित्सक डॉ. जहनवाज ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। कुमारखंड के ओपीडी में मौजूद चिकित्सक डॉ. राजीव रंजन ने मो. वसीम को मृत घोषित कर दिया।
मृतक मुकेश कुमार के ससुर गुरुदेव मंडल ने बताया कि उनकी दोनों पुत्री दामाद के साथ शिवरात्रि के दिन शुक्रवार को ही सिंहेश्वर मंदिर पूजा करने गया था। वापस आने के क्रम में शाम होने पर वे लोग अपनी मौसी के घर तमोट परसा में रुक गया था। शनिवार को वे लोग कुमारखंड के कररिया पुरैनी के लिए निकले थे, जहां रास्ते में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमे उनके दामाद की मौत हो गई तथा दोनों पुत्री घायल है।
मेडिकल कॉलेज में इलाजरत सरफराज और शहनवाज के परिजनों ने बताया कि दोनों अपने ननिहाल कुमारखंड थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर से रिश्तेदार मो. वसीम के साथ पटोरी के लिए निकला था। इसी क्रम में रास्ते में सामने तेज रफ्तार बाइक से टक्कर हो जाने के कारण दुर्घटना हुई।
मुरलीगंज के प्रभारी थाना अध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।