उत्पाद विभाग के वाहन एवं ऑटो की टक्कर में चालक सहित दो घायल

उत्पाद विभाग के वाहन एवं ऑटो की टक्कर में चालक सहित दो घायल
WhatsApp Channel Join Now
उत्पाद विभाग के वाहन एवं ऑटो की टक्कर में चालक सहित दो घायल


बेगूसराय, 09 दिसम्बर (हि.स.)। बलिया थाना क्षेत्र के सदानंदपुर हाई स्कूल ढ़ाला के समीप शनिवार की देर शाम उत्पाद विभाग के वाहन एवं ऑटो की टक्कर में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल की पहचान लाखो सहायक थाना क्षेत्र के पनसल्ला निवासी चुनचुन सिंह एवं मनीष कुमार के रूप में की गई है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ऑटो पर तीन लोग गुप्ता लखमिनियां बांध के रास्ते बलिया की ओर आ रहे थे। वहीं, उत्पाद विभाग के अधिकारी का वाहन गुप्त सूचना के आधार पर फतेहपुर पंचायत कहीं छापेमारी करने जा रही थी। इसी बीच दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे ऑटो चालक मनीष कुमार एवं उस पर सवार चुनचुन सिंह घायल हो गए। जबकि एक अन्य व्यक्ति दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया।

स्थानीय लोग एवं पुलिस की मदद से घायलों को इलाज के लिए पीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायल चुनचुन सिंह की हालत गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया। इसके साथ ही परिजन मनीष को भी लेकर बेगूसराय चले आए। थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उत्पाद विभाग भी घटना के कारणों की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story