बाढ़ के पानी में डूबे एक बच्ची समेत दो का मिला शव,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम को

WhatsApp Channel Join Now
बाढ़ के पानी में डूबे एक बच्ची समेत दो का मिला शव,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम को


बाढ़ के पानी में डूबे एक बच्ची समेत दो का मिला शव,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम को


अररिया 01 अक्टूबर(हि.स.)।

अररिया में बहने वाली नदियों के जलस्तर में इजाफा के कारण निचले इलाकों में फैले पानी के कारण उत्पन्न बाढ़ की समस्या के बीच मंगलवार को एक किशोरी समेत एक अन्य युवक का शव मिला है।

दोनों मामला दो अलग अलग थाना क्षेत्र रानीगंज और जोकीहाट का है।सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और फिर पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भिजवाया।हालांकि दोनों सोमवार को ही सैलाब के पानी में डूबा था,शाम और रात में काफी खोजबीन के बावजूद जब नहीं मिला तो सुबह में खोजबीन करने पर दोनों का शव मिला।जिसके बाद परिजनों के चीत्कार से गांव में गम का माहौल पैदा हो गया।

जोकीहाट थाना क्षेत्र के धनपुरा के पास बलुआ धार में डूबने से हबीबा नाम की किशोरी की मौत हो गई।हबीबा सोमवार के शाम को बलुआ धार के किनारे कपड़ा धो रही थी और इसी क्रम में पर फिसलने के कारण गहरे खाई पानी में चली गई।देर शाम तक स्थानीय ग्रामीण के द्वारा काफी खोजबीन किया गया,लेकिन हबीबा का पता नहीं चल पाया था।

मंगलवार को सुबह एसडीआरएफ की टीम ने उसके शव को पानी से बाहर निकाला।वहीं दूसरा मामला रानीगंज थाना क्षेत्र के कोशकापुर उत्तर पंचायत का है।जहां वार्ड संख्या एक नित्यानंद ऋषिदेव टोला के रहने वाले 40 वर्षीय सिकेंद्र ऋषिदेव पिता -रामबरन ऋषिदेव सोमवार के शाम को खेत में चरी कर रहे मवेशी लाने के लिए घर से निकला था।मवेशी लाने के क्रम में गहरे पानी में डूब गया।

परिजनों ने रात भर सिकेन्द्र ऋषिदेव की खोजबीन की,लेकिन कहीं उनका कहीं पता नहीं चला।मंगलवार की सुबह मछली मारने गए एक व्यक्ति के द्वारा जाल फेंके जाने के बाद जाल में उनका शव निकला।जिसके बाद रानीगंज थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी गई और फिर रानीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story