तेरापंथ भवन का दो दिवसीय उत्सव कार्निवल 29 दिसम्बर से
अररिया, 21 दिसम्बर(हि.स.)। फारबिसगंज तेरापंथ भवन में 29 और 30 दिसंबर को आयोजित होने वाले उत्सव कार्निवल के आयोजन की सफलता को लेकर बैठक हुई,जिसमें कार्यकर्ताओं को कार्य भार सौपा गया। तेरापंथ महिला मंडल की ओर से यह कार्निवल आयोजित होगा।
महिला मंडल की अध्यक्षा समता दुगड़ ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से समाज सशक्त बनता है एवं जो महिला वर्ग घर में रहकर कुछ काम करती है, उन्हें सबके सामने आने का एक मौका मिलता है। पुराने साल को विदा करते हुए नए साल के स्वागत के लिए मनोरंजन की सभी सुविधाएं इस कार्निवल में उपलब्ध रहेगी।कार्यक्रम का उद्घाटन चेयरमैन वीणा देवी द्वारा किया जाएगा।
उत्सव कार्निवल की संयोजिका समता बोथरा एवं अंजू बैद ने कार्निवल के बारे में बताया कि इसमें शाॅपिंग स्टाॅल लगाए जाएंगे। रोचक गेम्स काउंटर एवं सिलीगुड़ी से प्रसिद्ध कैटरर्स के द्वारा स्वादिष्ट व्यंजनों की व्यवस्था की गई है। यह कार्निवल समाज के सभी वर्गों के लिए हैं एवं प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क है।
उत्सव कार्निवल की कन्यामंडल संयोजिका प्रिया डागा और भाग्यश्री डागा ने बताया कि पिछले वर्ष भी इस कार्निवल ने अपनी फारबिसगंज में धूम मचाई थी।दो दिवसीय कार्निवल के प्रचार प्रसार हेतु शहर के बाजार में जगह-जगह चौराहों पर होल्डिंग एवं बैनर लगाए जा चुके हैं तथा शहर के जाने माने प्रतिष्ठानों व स्कूलों ने इस कार्निवल को सराहते व समर्थन करते हुए इसके प्रायोजक भी बने हैं। छोटे बच्चों के मनोरंजन के लिए तरह-तरह के झूले भी इस कार्निवल में लगाए जा रहे हैं।
तेरापंथ भवन में इस कार्निवल के लिए तैयारियां बड़े ही जोरों शोरों से चल रही है। कन्या मंडल की संयोजिका हर्षा बैद एवं पलक बैगानी ने बड़े उत्साह के साथ बताया कि पिछले साल की तरह इस बार भी पूरे गेम्स काउंटर की जिम्मेदारी कन्या मंडल ने ली है एवं बड़े ही उमंग के साथ गेम्स काउंटर की तैयारी पूरी भी कर ली है।स्थानीय श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा एवं तेरापंथ युवक परिषद ने भी इस कार्यक्रम में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

