दो दिवसीय उत्सव कार्निवल 29 दिसम्बर से,तैयारी पूरी
अररिया 28 दिसम्बर(हि.स.)।
फारबिसगंज तेरापंथ भवन के खुले मैदान में दो दिवसीय उत्सव कार्निवल सोमवार से शुरू होगी,जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।
महिला मंडल की अध्यक्षा समता दुगड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम तेरापंथ महिला एवं कन्या मंडल के द्वारा आयोजित किया जा रहा है।व्यवस्था प्रभारी शैलेश बैद ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए सभी समाज के सभी वर्गों के लिए खुला है तथा इसमें प्रवेश निःशुल्क है। विभिन्न प्रकार के गेम्स,फूड और शॉपिंग स्टॉल्स काउंटर,झूलों,म्यूजिक लाइट्स आदि की व्यवस्था पूरी की जा चुकी है।
कार्यक्रम में तरह-तरह की मनोरंजक गेम्स के स्टॉल तथा चटपटे व्यंजनों के स्टॉल्स और घर की सुसज्जा सजावट के समान के साथ-साथ लेडिज एसेसरीज साड़ी,सूट,ऊनी वस्त्रों, फैंसी वस्त्रों की 35 स्टॉल लगेगी। किफायती दामों और विशेष ऑफर के साथ ग्राहकों को समान मुहैया कराने को प्राथमिकता दिया गया है।कार्यक्रम को शहर के अनेक प्रतिष्ठानों द्वारा प्रायोजित किया गया है।
इस कार्निवल की संयोजिका समता बोथरा एवं अंजू बैद ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम को नियोजन करने का उद्देश्य यह है कि समाज का उत्थान हो और साथ ही साथ नारी शक्ति आर्थिक दृष्टि से सुदृढ़ बने और समाज में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सके। नए साल के स्वागत के जश्न में एक अनोखा मेला आयोजित होने जा रहा है।
तेरापंथ महिला मंडल की उपाध्यक्षा सविता महनोत, कन्या मंडल संयोजिका हर्षा सेठिया,कार्यक्रम की संयोजिका समता बोथरा,अंजू बैद,प्रिया डागा ,भाग्यश्री डागा के साथ कार्यक्रम के व्यवस्था प्रभारी शैलेश बैद आदि आयोजन को सफल बनाने में जुटे है।
आयोजन में सुरक्षा को लेकर एसडीएम और एसडीपीओ द्वारा दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सशक्त बल के साथ की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

