दो दिवसीय मिथिला महोत्सव की उत्साहपूर्ण आगाज की तैयारी



दो दिवसीय मिथिला महोत्सव की उत्साहपूर्ण आगाज की तैयारी


मधुबनी,16 मार्च, (हि.स.)।जिला मुख्यालय में दो दिवसीय मिथिला महोत्सव का भव्य आयोजन मुख्यालय में 19 व 20 मार्च को वॉटसन स्कूल के प्रांगण में आयोजित है। महोत्सव में गायिका मैथिली ठाकुर सहित कई अन्य नामचीन कलाकारों का आगमन होगा । जिला प्रशासन द्वारा मिथिला महोत्सव तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

कार्यक्रम में मिथिला की स्वर कोकिला मैथिली ठाकुर,पूजा चटर्जी,शंभु शिखर,शशिकांत पौण्डवाल,कुंज बिहारी मिश्र सहित कई सिद्धहस्त कलाकारों की शानदार प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम की सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार स्वयं तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे है। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश में दो दिवसीय मिथिला महोत्सव की तैयारियों को अंतिम स्वरूप दिया जा रहा है।पर्यटन विभाग, बिहार सरकार व जिला प्रशासन मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम वॉटसन स्कूल के प्रांगण में होगा।

मिथिला महोत्सव के अवसर पर 19 मार्च को ग्यारह बजे दिन में डीएम द्वारा स्टॉलों का निरीक्षण किया जायेगा। मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी। संध्या छह बजे महोत्सव का विधिवत उद्घाटन होगा। शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत होगी। दूसरे दिन अठारह वर्ष से कम आयु के कलाकार पेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। संध्या छह बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम में मैथिली ठाकुर शामिल होंगी। निशिता झा, शंभू शिखर व अभिषेक मिश्र सहित प्रख्यात कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुती दी जायेगी।

कार्यक्रम के संयोजक सदर एसडीओ अश्वनी कुमार ने कहा बड़ी संख्या में मिथिला के प्रचलित शिल्पों, परिधानों, टेराकोटा और खान पान सहित मैथिली साहित्य और इतिहास को प्रतिबिंबित करने वाले स्टॉल भी लगाया जाएगा। इस भव्य महोत्सव से जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने में सहायता मिलेगी। जिला वासियों को आयोजन का आनंद लेने की अपील की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/डा लम्बोदर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story